Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 4, 2021 | 5:22 PM
396
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । जिला मुख्यालय रविन्द्र नगर धुस पडरौना स्थित सांसद जनसुनवाई केंद्र पर सोमवार को सांसद विजय कुमार दुबे ने सोमवार को जनसुनवाई केंद पर जनपद के विभिन्न ब्लाक व ग्राम सभा से आये फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुन कर उसके त्वरित कार्यवाही हेतु निस्तारण के लिए उनके प्राथना पत्र पर निस्तारण के लिए निर्देशित कर जनसुनवाई केंद्र पर लगे सरकारी नंबर से वार्ता कर जल्द निस्तारण के लिए निर्देशित किया सोमवार को जनसुनवाई केंद्र पर जनपद के हाटा कसया खड्डा नौरंगिया,सुकरौली ब्लाक सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये महिलाओं व पुरुषों की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण तुरंत किया गया। साँसद ने जनसुवाई केन्द्र पर सभी फरियाद गण की मामले को गंभीरता पूर्वक सुनकर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को उनके पत्र के माध्यम व दुरभाष के माध्यम से निस्तारण हेतु निर्देशित किया।इस दौरान जनसुनवाई केंद्र पर ग्राम सभा दुर्गवालिया की पुष्पा देवी का राजस्व का मामला, ग्राम सभा बड़हरा नागा से हरेन्द्र का पुलिस ग्राम सभा खैरी के ग्राम प्रधान ने ग्राम सभा की समस्या को रखा वही झंगा हाटा के शंकर का पुलिस विभाग,स्वास्थ्य सहित लगभग सैकड़ो से ऊपर मामले आये जिसका त्वरित निस्तारण उन्होंने किया।उक्त अवसर पर जिला संयोजक हियुवा चमन यादव,अजय गोविन्द राव उर्फ शिशु धीरज पाठक,रामनुज मिश्रा,कुणाल राव,सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय,मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश दुबे,आशुतोष पाण्डेय,मनीष श्रीवास्तव,जिला अध्यक्ष प्रधानसंघ सन्तोष मणि त्रिपाठी, प्रदुम्मन तिवारी, शशिकांत पाण्डेय, मणीन्द्र सिंह जिला महामंत्री हियुवा फुलबदन कुशवाहा,पिन्टू मिश्रा,वरिष्ठ भाजपा नेता राधेश्याम दीक्षित, सुमंत पाण्डेय,जितेन्द्र सिंह,बालमुकुंद दुबे,सचिन श्रीवास्तव,संजू शाही,सूरज वर्मा,दिलीप जायसवाल,अरविंद सिंह,अर्जुन सिंह,सहित काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारि गण व कार्यकर्ता गण सहित काफी संख्या में फरियादी गण उपस्थित रहे।
Topics: पड़रौना