खड्डा/ कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक पत्रकार को AK-47 गैंग द्वारा खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई है। मामला सामने आते ही पत्रकारों में भारी आक्रोश फैल गया है। पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खजुरिया गांव निवासी प्रभंस विश्वकर्मा पेशे से पत्रकार हैं और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। उन्होंने हाल ही में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा कुख्यात 7171- लाला गैंग के खुलासे और गिरफ्तारी पर एक पोस्ट खबर सहित फेसबुक पर साझा की थी। पोस्ट में उन्होंने एसपी के साथ उनकी पुलिस टीम की सराहना की थी। इसी पोस्ट पर ‘आयुष’ नामक फेसबुक आईडी से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई — लिखा है “AK-47 गैंग के टारगेट पर हो, जल्द तेरी खबर बनेगी”।
इतना ही नहीं, धमकी देने वाले ने क्षेत्र के कई युवकों को फोन कर चौराहे पर हत्या की साजिश की बात कहकर फेसबुक स्टोरी में भी पोस्ट डाला। घटना के बाद पत्रकारों में दहशत फैल गई है और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पीड़ित पत्रकार ने 22 जुलाई को थानाध्यक्ष को तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने शुरुआत में टालमटोल रवैया अपनाया। मामला तूल पकड़ता देख गुरुवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
इस संबंध मे थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…