News Addaa WhatsApp Group

कुशीनगर: AK-47 गैंग ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

Sanjay Pandey

Reported By:

Jul 24, 2025  |  6:35 PM

57 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर: AK-47 गैंग ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

खड्डा/ कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक पत्रकार को AK-47 गैंग द्वारा खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई है। मामला सामने आते ही पत्रकारों में भारी आक्रोश फैल गया है। पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

खजुरिया गांव निवासी प्रभंस विश्वकर्मा पेशे से पत्रकार हैं और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। उन्होंने हाल ही में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा कुख्यात 7171- लाला गैंग के खुलासे और गिरफ्तारी पर एक पोस्ट खबर सहित फेसबुक पर साझा की थी। पोस्ट में उन्होंने एसपी के साथ उनकी पुलिस टीम की सराहना की थी। इसी पोस्ट पर ‘आयुष’ नामक फेसबुक आईडी से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई — लिखा है “AK-47 गैंग के टारगेट पर हो, जल्द तेरी खबर बनेगी”।

इतना ही नहीं, धमकी देने वाले ने क्षेत्र के कई युवकों को फोन कर चौराहे पर हत्या की साजिश की बात कहकर फेसबुक स्टोरी में भी पोस्ट डाला। घटना के बाद पत्रकारों में दहशत फैल गई है और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पीड़ित पत्रकार ने 22 जुलाई को थानाध्यक्ष को तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने शुरुआत में टालमटोल रवैया अपनाया। मामला तूल पकड़ता देख गुरुवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया

इस संबंध मे थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।

संबंधित खबरें
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले

हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…

कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!
कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking