Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 11, 2021 | 8:18 PM
513
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। पडरौना विकास खंड के शिवपुर चौराहे पर आलिया फार्मेसी एवं फार्मा क्लीनिक का शुभारंभ आज सोमवार को मुख्य अतिथि राजेश प्रताप राव बंटी राव व विशिष्ट अतिथि सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष इलियास अंसारी द्वारा फीता काटकर किया गया ।इस दौरान मुख्य अतिथि श्री राव ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए दवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है ऐसे में इस क्लीनिक के खुलने से बीमार लोगों के लिए काफी फायदा होगा।जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अंसारी ने कहा कि युवाओं को अपना खुद का व्यवसाय करना अच्छी बात है।इस अवसर पर क्लीनिक के संचालक डॉक्टर उमर अंसारी ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत वह आभार प्रकट किया।इस अवसर पर अब्दुल कादिर अंसारी,मुस्तफा बड़े,आशिका अली,अनिल कुमार राना, अमेरिकन खरवार,सोनू राज, चंदन राज, आर्यन राव, परवेज आलम, फिरोज अंसारी, फैयाज खान, आरिफ, अरमान अंसारी,रामनरेश प्रसाद,अनीस अंसारी,सरवर आलम,संदीप विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
Topics: पड़रौना