Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 18, 2025 | 10:58 AM
7027
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जनपद में अवैध खनन की रफ्तार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। रफ्तार को नित्य नए आयाम देने के लिए खनन माफिया कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बरसात शुरू होने के पहले अपने अंजामों की आखरी पड़ाव तक जाने के फिराक मे जुटे खनन कारोबारी के आगे खनन विभाग बौना साबित हो रहा हैं। ऐसा नहीं कि खनन विभाग के जिम्मेदार खनन कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। लेकिन जागरूक लोगों को माने तो यह कार्यवाही पड़ोसी गई सुविधा शुल्क के आगे मात्र दिखावा बन कर रह गया है।
बताते चले कि जिले में अवैध खनन की कारोबार रफ्तार पर है,चाहे अवैध सफेद बालू की खनन हो या मिट्टी की। नित्य सड़कों पर ट्रैक्टर ट्राली,डंफर,ट्रकों पर मिट्टी और सफेद बालू लदी गाड़िया दौड़ लगते देखी जा रही है। इन पर कार्यवाही के नाम पर अपने निजी कार्यों के लिए ले जा रहे मिट्टी और बालू के वह लोग हो रहे हैं।जो अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए उसे ले जा रहे है,वही व्यवसायिक रूप में इसे उपयोग कर रहे लोग कार्यवाही से वंचित हैं। बड़ों पर रहम छोटे पर सितम लाने वाले खनन विभाग के जिम्मेदार बिचौलियों के माध्यम से कार्यवाही का दिखावा कर मलाई काट रहे हैं। ऐसा नहीं है कि इस कारोबार को अमली जमा पहनाने में स्थानीय पुलिस प्रशाशन पीछे है,खनन कारोबारियों को सिस्टम में इनका संरक्षण प्राप्त है,जैसा सूत्रों की दावा हैं।
बरसात शुरू होने के पहले खनन माफिया पूरी तौर पर अपने कार्यों के अंजाम देने में जुटे हैं। जहां ग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी की खनन थमने का नाम नहीं ले रहा,वही नदी नालों से सफेद बालू की खनन । अगर इसकी सूचना जागरूक लोगों द्वारा खनन विभाग और पुलिस को दी भी जाती है तो सूचना की गोपनीयता भंग कर बड़े कारोबारियों को आगह कर दिया जाता हैं,वही छोटे किसान,घर गृहस्थी के अपने उपयोग के लिए लिए ले जा रहे लोगों पर कार्यवाही कर खनन विभाग अपनी पीठ थपथपावा कर वरिष्ठ अधिकारियों के नजरों में अपने को साफ सुथरी साबित कर रही है।
यहां बताना चाहूंगा कि मीडिया ट्रायल होने के बाद खनन विभाग थोड़ा सक्रिय अवश्य होता है। गत १७ मई के रात्रि में जिला खनन अधिकारी के नेतृत्व में उनकी टीम जिले के कोतवाली हाटा थाना क्षेत्र के देवराड पिपरा घाट हाटा में शनिवार को सुबह नौ बजे अवैध खनन में संलिप्त नाव को जेसीबी से नष्ट करवाया वही थाना तरयासुजान क्षेत्र के वीरवट कोन्हावालिया में शुक्रवार /शनिवार के रात्रि में बड़ी गंडक नदी में अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर स्थानीय तरयासुजान थाने में सीज़ कराया।
इतना ही नहीं तीन दिन पहले तमकुहीराज थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन कर रहे एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्राली पर मिट्टी लदी को स्थानीय पुलिस प्रशाशन को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए सीज किया था। यही कार्यवाही वास्तव में साधुवाद योग्य है। लेकिन जागरूक वर्ग के साथ भरोसेमंद लोगों की बातों को अगर मानते हैं तो यही कार्यवाही एक दिखावा मात्र है। जिससे वरीय अधिकारीयों की नजर को हो रहे खनन के तरफ से डायवर्जन किया जा सके। बाहरहाल खनन की रफ़्तार भले ही तेज हो लेकिन बालू और मिट्टी की रेट भी आसमान पर है। जिससे अपने उपयोग के लिए भवन निर्माण,मिट्टी भराई करने वाले लोगों की जेब पर भारी पड़ रहे हैं।