Reported By: Farendra Pandey
Published on: Dec 9, 2021 | 8:35 PM
594
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर। ब्राइट कैरियर इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (बीसीआईटी) के द्वारा मध्यम वर्ग के छात्रों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु छात्रवृति दिया जायेगा। छात्रवृत्ति पाने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी।
बीसीआईटी के डायरेक्टर विशाल कुमार जायसवाल ने बताया की छात्रवृति योजना के तहत ग्रुप ए में कक्षा 6 से 9 तक ग्रुप बी में कक्षा 10 से ऊपर के छात्र भाग ले सकते हैं। परीक्षा की अवधि 75 मिनट होगी। प्रश्नों की संख्या 50 तथा अंक 100 होगें। परीक्षा का विषय सामान्य ज्ञान,अंग्रेजी एवं गणित होगा। परीक्षा 19 दिसम्बर को उदित नारायण इंटर कालेज में होगी। परीक्षा में जो छात्र 1 से 20 अंक प्राप्त करेगा उसे 50 प्रतिशत छात्रवृति, 21 से 35 अंक पाने पर 55 प्रतिशत 36 से 50 के बीच 60 प्रतिशत 51 से 65 अंक पर 70 प्रतिशत 66 से 80 अंक पर 75 प्रतिशत तथा 81 से 100 अंक प्राप्त करने पर 100 प्रतिशत की छात्रवृति कम्प्यूटर प्रशिक्षण शुल्क पूर्णत: माफ रहेगा। फार्म भरने के अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर हैं। छात्रवृति योजना का लाभ लेने हेतु छात्र बीसीआईटी के कार्यालय रामकोला रोड पडरौना से फार्म प्राप्त कर सकते हैं। उक्त जानकारी विशाल जयसवाल ने दी।
Topics: पड़रौना