खड्डा/कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के खड्डा बाजार के एक मैरेज हाल में आयोजित समाजवादी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एमएलसी व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। जिले के खड्डा के राजश्री पैलेस में आयोजित सपा पिछड़ा वर्ग को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात किया है। योगी सरकार में पिछड़े वर्ग के लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। इस सरकार ने आरक्षण को समाप्त करने का दुस्साहस किया है जिसका पिछड़े वर्ग के लोग 2022 में मुंह तोड़ जवाब देंगे और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे।
हिन्दुस्तान को गांव, गरीब और किसानों ने आपदा में बचाया, सरकार रही फेल: प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ एवम एमएलसी श्री कश्यप ने कहा की देश के विपदा के समय गांव, गरीब और किसानों ने बचाया। यह सरकार डा. भीमराव अम्बेडकर के सपनों को रौंदने का काम कर रही है। पिछड़े और दलित समाज को नौकरियों से वंचित करने के लिए सरकारी उपक्रमों का निजीकरण किया जा रहा है। बेगारी, महंगाई, अपराध से गरीब, नौजवान, छात्र कराह रहा है उन्होंने आह्वान किया कि प्रदेश में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंके और अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनाएं। कश्यप ने कहा कि भाजपा झूठे वादों की सरकार है। नौजवानों को नौकरी के नाम पर ठगा। पूर्व सांसद बालेश्वर यादव ने कहा की भाजपा सरकार किसानों और गरीबों को और गरीब बनाने का काम किया। किसान अपना धान क्रय केंद्रों पर लेकर खड़ा है, खरीदने वाला कोई नहीं है। भ्रष्टाचार का बोलबाला है। व्यापारियों की हत्या की जा रही है। पिछड़े समाज के लोगों को दबाने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम को सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एनपी कुशवाहा, प्रदेश सचिव तूफानी निषाद, जिलाध्यक्ष डा. मनोज यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष मु. इलियास अंसारी, पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती, पूर्व विधायक शम्भू चौधरी, बरिष्ठ नेता विजय प्रताप कुशवाहा, मिठाई यादव, पूर्व कोषाध्यक्ष विजय पाण्डेय, पूर्व प्रमुख जिलाजीत यादव, भगवान दयाल गुप्ता, ब्यास मिश्रा, द्विग्विजय सिंह उर्फ लक्ष्मण, विधानसभा अध्यक्ष मुन्ना राजभर, राजेन्द्र यादव मुन्ना आदि ने सम्बोधित किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष अनिल कुशवाहा, एमए लारी, सुबाष साहनी, नन्हें खां, सरतेज यादव, धर्मवीर यादव, अरविंद मिश्रा, सरतेज यादव, सोनू पहलवान, रामप्रताप यादव, बबलू पहलवान, हर्ष दधीचि, संजय यादव, उदय प्रताप शंकर, शेषनाथ यादव, जितेन्द्र यादव, राजेश यादव’मुन्ना आदि उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता राधेश्याम साहनी व संचालन पन्नेलाल यदुवंशी ने किया।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…