Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jan 3, 2023 | 7:38 PM
453
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। किसानों को फसलों की सिचाई के बाद खाद की आवश्यकता होती है जो बाजार से गायब है।क्षेत्र पंचायत परिसर मे पी.सी.एफ.गोदाम पर यदि एक ट्रक यूरिया आ भी जा रहा है उसके लिए गोदाम पर लम्बी लाईन लग जा रही शाम होते ही खाद गायब हो जा रही है किसान आपस मे मारामारी कर रहे है जिससे वहा पर गोदाम पर तैनात प्रभारी प्राइवेट स्टाफ रख कर यूरिया को मनमाने दर पर बेंच रहे है।
युक्त आरोप नगर पंचायत सुकरौली के तितिला निवासी किसान अरुण सिंह ने लिखित शिकायत उप जिलाधिकारी हाटा के माध्यम से बताया कि जिस यूरिया की सरकारी कीमत 266 रुपये है वह 290 मे तथा डी.ए.पी. की 1350/ रुपये है वह 1400/रुपये मे बेच रहे है साथ ही आधार कार्ड पर एक बोरी की जगह 3 से 4 बोरी खारिज कर रहे है बाकी की खाद दुकानों पर ब्लैक किया जा रहा है।
जिसको पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी कुशीनगर मंण्डलायुक्त गोरखपुर एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से कार्यवाही की माँग किया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा