खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। खड्डा उपनगर के लोहिया नगर मुहल्ला स्थित अम्बेडकर नवोदय विद्यालय परिसर में सोमवार को दी अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा का राष्ट्रीय महाअधिवेशन के दुसरे दिन विश्वकर्मा इंजीनियरिंग कॉलेज का भूमि पूजन कार्यक्रम पैलेस कुमार सिद्धपुरा राजकोट द्वारा संपन्न हुआ। विभिन्न प्रदेशों से आये विद्वतजनो ने विश्वकर्मा परिवार की उत्पत्ति से लेकर अब तक के जीवन दर्शन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए विश्वकर्मा समाज को एकजुट होने का संदेश दिया।
राष्ट्रीय महाअधिवेशन के दुसरे दिन विश्वकर्मा पूजन के बाद सिद्धपुरा राजकोट गुजरात से आये पैलेस कुमार ने विश्वकर्मा इंजिनियरिंग कालेज का भूमि पूजन किया। द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि की रचना के साथ देवताओं की भी उत्पत्ति की, जिसका उल्लेख वेदों में मिलता है। पंचतत्व से मनुष्य की रचना हुई। दावा किया कि देवताओं की उत्पत्ति में भी भगवान विश्वकर्मा सहायक रहे। हम सभी अपने मूलतत्व को भूलते जा रहे हैं। आवश्यकता है अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को पाने के लिए वैदिक ज्ञान अर्जित करें। बिखरे हुए समाज को एक सूत्र में पिरोकर आने वाली पीढ़ियों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करें। ओम श्री गायत्रीविश्वकर्मा विश्वविद्यालय अंगोल आंध्रप्रदेश के चेयरमैन प्रो. गिरिनाथ विश्वकर्मा वेदों का उदाहरण देते हुए विश्वकर्मा समाज के लोगों को वैदिक ब्राह्मण बताया और कहा कि जो ब्रह्म को जानता है, वही ब्राह्मण है। समाज अपने पूर्वजों के बताए सिद्धांत व अवधारणा को भुलाकर मनु, मय, त्वष्टा, शिल्पी और दैवज्ञ में बिखर कर आपस में ही भेद करने लगा। दक्षिण भारत में सभी विश्वकर्मा वंशी एक हैं। कहा कि उनकी यूनिवर्सिटी में मेडिकल, इंजीनियरिंग के साथ-साथ वेद की शिक्षा दी जा रही है। विश्वकर्मा समाज के तमाम बच्चे ज्योतिष, कर्मकांड सहित चारों वेद की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अधिवेशन को राष्ट्रीय अध्यक्ष छेदीलाल विश्वकर्मा, पैलेस विश्वकर्मा, रामप्यारे विश्वकर्मा, एमएम विश्वकर्मा, दिनेश भाई शर्मा, मनोरंजन महाराणा, सुरिंद्रा देवी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम के आयोजक सुदीप विश्वकर्मा व भुवनेश विश्वकर्मा ने प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। इस मौके पर चंदन विश्वकर्मा, शिवकुमार विश्वकर्मा, नत्थू विश्वकर्मा, राकेश शर्मा, संतोष शर्मा, सुनील शर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, रविन्द्रनाथ विश्वकर्मा, जगदीश पांचाल, राजू विश्वकर्मा, श्रीकांत शर्मा, इंद्रदेव ठाकुर, शिव जी ठाकुर, रतनलाल चकोतरा, दीलिप सोनी, सत्येंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…