News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: पत्रकार से दुव्यवहार मामले में निलंबन के कार्यवाही के बाद तीन पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Feb 15, 2024 | 4:05 PM
1693 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: पत्रकार से दुव्यवहार मामले में निलंबन के कार्यवाही के बाद तीन पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। पत्रकार से दुव्यवहार मामले में लगातार कार्यवाहियों का दौर जारी है बीते दिन पुलिस कप्तान ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था और अब इस मामले में ताज़ा अपडेट ये सामने आया है की पुलिस ने तीनो निलंबित पुलिसकर्मिय उ0नि0 अभिषेक विश्वकर्मा, हे. का. अमृत पासवान और का. रविंद्र यादव के विरुद्ध तुर्कपट्टी थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. आपको बता दे, इस प्रकरण का जांच अधिकारी क्षेत्राधिकारी सदर (पडरौना) अभिषेक कुमार अजेय को बनया गया है। उनके द्वारा हर एक बिंदु पर गहनता से जांच शुरू कर दिया गया है।

आज की हॉट खबर- सलेमगढ़: मर्यादा में होगा महावीरी डोल मेला : चौकी प्रभारी...

क्या है पूरा मामला

पीड़ित पत्रकार ने तुर्कपट्टी थाने में तहरीर देकर बताया की, मै मुकेश कुमार राय पुत्र स्व0 परशुराम राय ग्राम अहलादपुर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर का स्थायी निवासी हूँ। तथा पेशे से एक दैनिक समाचार पत्र का संवाददाता हूँ। मैं 9 फरवरी 2024 को दिन के सुबह 9 से 10 बजे के करीब मौनी अमावस्या को धुनवलिया जंगल काटी मे स्नान के स्थान पर खबर कवरेज करने गया था तभी मै लौटते समय जैसे ही धुनवलिया मोड पर पहुँचा कि वहा पर लोगो की भीड देखा तो मै वहा रुक गया इसी दौरान वहा पर मौजूद एक एस आई अभिषेक विश्वकर्मा व दो कांस्टेबल क्रमशः रवीन्द्र कुमार यादव व अमृत पासवान खडे थे। मैं लोगो से जानना चाहा कि भीड जूटने का कारण क्या है इस बात को सूनते ही एस आई अभिषेक विश्वकर्मा व दोनो कांस्टेबल भडक गये तथा गाली देते हुए हमसे पूछने लगे कि तुम कौन हो तो मैने अपना परिचय एक दैनिक समाचार पत्र के पत्राकार के रुप मे दिया। यह सुनते ही यह तीनो लोग मेरे उपर भड़क गये तथा फर्जी आरोप लगाते हुए कहने लगे कि तुम चलो गाडी पर बैठो तो मैने कहा कि आप किस थाने के दरोगा व सिपाही है तो वह लोग अपने चौरा थाने का हल्का दरोगा व सिपाही बताते हुए मुझे जबरन अपने गाडी मे बैठाकर मधुरीया पुलिस चौकी लेकर चले गये। वहा पर पाँच मिनट रुकने के बाद तुर्कपट्टी थाने पर लेकर चले गये वहा पर ले जाकर मुझे लाकअप मे बन्द कर दिये बन्द करने के बाद लगभग दोपहर दो बजे के करीब मेरे पास आकर यह लोग कहे कि तुमको जेल जाने से P.T.O बचना है तो दो लाख रुपये दो नही तो फर्जी मुकदमे मे जेल भेज दिये जाओगे। मैं अपना सम्मान बचाने के डर से अपने ग्राम सभा के पूर्व ग्राम प्रधान के सहयोग से शायं करीब 6 बजे के लगभग इन तीनो एस आई और सिपाही को 98000/- (अन्ठानबे हजार रुपये) दे दिये। महोदय वह तीनो लोग पैसा लेकर भी मुझे रात भर लाकप मे रखे तथा अगले दिन 10 फरवरी को फर्जी मुकदमे मे मुझे न्यायालय भेज दिये जहाँ मै अपना जमानत करवाया। महोदय पुलिस के इस दुर्व्यवहार के कारण मै काफी परेशान व दुखी हूँ मेरे मान सम्मान को काफी ठेस पहुँचा है। महोदय मुझे गांजा तस्करी के फर्जी मुकदमे मे चलान कर दिये। वहा मेरे पाकेट लगभग 7 हजार रुपये निकाल लिया गया। अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि उक्त तीनो दोषी पुलिस कर्मियो पर कानूनी कार्यवाही करते हुए मुझे न्याय दिलाने की कृपा करें तथा इस फर्जी मुकदमे को समाप्त कर मेरे मान सम्मान को बचाने की कृपा करें।

जिसके बाद पुलिस के लगातार कार्यवाही जारी है. इस प्रकरण के जांच अधिकारी क्षेत्राधिकारी सदर (पडरौना) अभिषेक कुमार अजेय को बनया गया है। उनके द्वारा हर एक बिंदु पर गहनता से जांच शुरू कर दिया गया है।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी पटहेरवा

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking