News Addaa WhatsApp Group

Kushinagar News/कुशीनगर: पूर्ण हुई योजनाओं का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल किया लोकार्पण और शिलान्यास

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:

Jan 7, 2022  |  8:17 PM

646 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
Kushinagar News/कुशीनगर: पूर्ण हुई योजनाओं का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल किया लोकार्पण और शिलान्यास

कुशीनगर। मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना, राज्य योजना और जिला योजना के अंतर्गत स्वीकृत एवं पूर्ण हुई योजनाओं का मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के कर कमलों के द्वारा लोकार्पण एवं शिलान्यास का वर्चुअल कार्यक्रम लखनऊ से किया गया।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3 की...

उक्त कार्यक्रम में 642 करोड़ की 488 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री जी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास के मानचित्र पर आज एक नई कहानी कह रहा है। पर्यटन विकास की ढेर सारी योजनाएं के बारे में चर्चा करते हुए उन्होने उत्तर प्रदेश के लिए गौरवशाली अवसर बताया कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे अधिक टीका का डोज़ लेने वाला पहला राज्य बना है। उन्होंने प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए प्रदेश में रामायण सर्किट, कृष्ण सर्किट, बौद्ध सर्किट, आध्यात्मिक सर्किट इन सभी योजनाओं की चर्चा करते हुए बताया कि सर्वाधिक प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थल को दिया गया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन संवर्धन योजना के अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पर्यटन योजनाओं का विकास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में 700 से ज्यादा क्षेत्रों का विकास पर्यटन के क्षेत्र में किया गया है। जहां जनसुविधा एवं आवागमन के साधनों का भी विकास किया गया है। उन्होनें प्रयागराज कुंभ, बरसाना के रंगोत्सव, मथुरा के रंगोत्सव, अयोध्या के दीपोत्सव एवं काशी की देव दीपावली कार्यक्रम की भी चर्चा की तथा नैमिषारण्य, सारनाथ, कौशांबी, राजापुर, चित्रकूट, विंध्यवासिनी धाम, बिठूर, देवीपाटन अलग-अलग स्थानों पर धार्मिक पर्यटन के विकास के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास के साथ-साथ रोजगार एवं स्वयं के कारोबार का भी विकास किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री ने बताया कि कानून व्यवस्था और सुरक्षा की बेहतर स्थिति ने उत्तर प्रदेश में पर्यटन विकास की संभावना को बढ़ाया है तथा पर्यटकों की आवक की दृष्टि से उत्तर प्रदेश पूरे देश में तीसरे से पहले स्थान पर पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि पर्यटन विकास की योजनाओं संबंधित कार्य केवल एक जनपद को फोकस करके नहीं बल्कि प्रदेश के समग्र विकास को ध्यान में रखकर किया जा रहा है । इस क्रम में उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव, चौरी चौरा घटना का शताब्दी वर्ष ,शहीदों के स्मारक को म्यूजियम के रूप में संपन्न करने की भी बात की।

इस अवसर पर जनपद कुशीनगर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, मा0 विधायक पडरौना प्रतिनिधि श्री राम क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा, पर्यटन सूचना अधिकारी राजेश भारती जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मोहम्मद नासेह, व जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार भी जुड़े।

संबंधित खबरें
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…

स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र
स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र

कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking