Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 17, 2021 | 1:06 PM
658
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र सुरजनगर बाजार में रामकोला मोड़ पर बीते 10 नवम्बर को हुई मार्ग दुर्घटना में घायल इसी थाना क्षेत्र के मिठहा माफी गांव निवासी 25 वर्षीय विकलांग की गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।मौत की सूचना मिलते ही जहाँ परिजनों में कोहराम मच गया वही इस हृदयबिदारक घटना से पूरा गांव शोकाकुल है।
मिठहा माफी निवासी केदारी यादव का दूसरे नम्बर का बिकलांग पुत्र संतोष बीते 10 तारीख को सूरजनगर बाजार से बाइक पर पीछे बैठ अपने घर जा रहा था कि उक्त मोड़ के समीप दुर्घटना हो गई जिसमें संतोष के सर पर गम्भीर चोट आई। जिसे परिजन इलाज हेतु गोरखपुर ले गए जहाँ एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुद्धवार सुबह उसकी मौत हो गई।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहरम मच गया।
केदारी यादव के तीन पुत्रो में संतोष मझला था जो पैर से बिकलांग था।वह बहुत ही मिलनसार स्वभाव का होने के साथ साथ संगीत प्रेमी भी था और स्वयं गायन कर अपने हित मित्रो का मनोरंजन करता रहता था।उसके इसी मिलनसार स्वभाव के कारण पूरा गांव आस पास के सभी जानने वाले शोकाकुल है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया