कुशीनगर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) एस राजलिंगम द्वारा निर्गत किये गए निर्वाचन अधिसूचना के क्रम में ग्राम पंचायत सदस्य,/ प्रधान के रिक्त पदों का निर्वाचन समय सारिणी जारी किया है।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशियों के नामांकन हेतु तिथि 12 दिसम्बर 2021 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह 4.00 बजे तक। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 13 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10.00 से कार्य समाप्ति तक। उम्मीदवारी वापसी 14 दिसम्बर 2021 को प्रातः10 बजे से 3.00 बजे तक। इसके उपरान्त इसी दिन प्रतीक आवंटन अपराहन 3 बजे से कार्य की समाप्त तक होगा।
मतदान दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह् 5.00 बजे तक सम्पन्न होगा। तथा मतगणना 21 दिसम्बर 2021 को पूर्वान्ह ् 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित और निर्देशित निर्वाचन प्रक्रिया उपर्युक्त निर्वाचन में अपनाई जाएगी ।
उन्होंने बताया कि विशुनपुरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पकड़ियार प्रधान पद हेतु जो अनारक्षित है। सेवरही के ग्राम पंचायत जबहि मलहि में अनारक्षित है।
रिक्त पंचायत सदस्यों में विकास खण्ड कप्तानगंज में 04, पद हेतु, खडडा में 14, व तमकुहीराज क्षेत्र के 34 पदों पर मतदान होना है। इसी प्रकार दुदही में 20, नेबुआ नौरंगिया में 43, पड़रौना में 45, फाजिलनगर में 17, मोतीचक में 5,रामकोला में 33, विशुनपुरा में 17,सुकरौली में 04, सेवरही में 22, हाटा में 4 सदस्यों हेतु मतदान होगा।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…