News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar News/कुशीनगर: जेट्रोफा की फली खाने से दर्जनों छात्र हुए बीमार

न्यूज अड्डा कसया

Reported By:
Published on: Feb 4, 2023 | 4:36 PM
1328 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kushinagar News/कुशीनगर: जेट्रोफा की फली खाने से दर्जनों छात्र हुए बीमार
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। शनिवार को थाना तुर्कपट्टी क्षेत्र में जेट्रोफा की फली खाने से एक निजी स्कूल के एक दर्जन बच्चों की हालत बिगड़ गई।स्कूल प्रशासन ने परिजनों की मदद से बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया,जहां उनका इलाज चल रहा है।इलाज के बाद सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।स्कूल में गांव के अलावा आसपास के गांवों के बच्चे पढ़ते हैं।स्कूल के बाहर जेट्रोफा के पौधा लगा हैं। शनिवार करीब एक दर्जन बच्चों ने जेट्रोफा की फली खा ली, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई।एक बच्चे ने बताया कि एक लड़का स्कूल के बाहर से जेट्रोफा लेकर आया जिसका बीज खाने पर तबीयत खराब हो गयी।

आज की हॉट खबर- “रियल सिंघम” की संवेदनशीलता: SHO शुशील शुक्ल ने बुजुर्ग की...

क्या है जेट्रोफा फल

जेट्रोफा में एक तरह का टॉक्सिन होता है। इससे मसल्स रिएक्शन होता है। छोटे बच्चे अगर एक फल तोड़कर उसमें का तीन बीज भी खा लें तो उन्हें उल्टी, पेट दर्द, दस्त व गर्मी लगने लगती है। ऐसे बच्चों को तत्काल चिकित्सक को दिखाना उचित रहेगा। स्वस्थ व्यक्ति भी तीन फल खा ले तो उसे भी यहीं समस्याएं हो सकती है। एक फल में चार बीज होता है। कई बार समय से इलाज न होने पर स्थिति गंभीर हो जाती है। जागरूकता सबसे ज्यादा जरूरी जेट्रोफा के पौधे और उसके बीज के बारे में जन-जागरूकता जरूरी है। यह बच्चों को पता होना चाहिए कि जेट्रोफा के बीज खाने से शरीर को नुकसान पहुंचता है। जैसे धतूरा भी विषैला होता है लेकिन, घर-घर में इसके असर की जानकारी लोगों को है। बच्चा भी जानता है कि इसके खाने से नुकसान है। ठीक इसी प्रकार जेट्रोफा के बारे में जानकारी फैलाना जरूरी है।

खबर पर अपडेट जारी हैं…

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking