News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर : ईनामी पशु तस्कर से पुलिस की मुठभेड़,घायल अवस्था में गिरफ्तार

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Apr 17, 2025 | 9:14 PM
1108 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर : ईनामी पशु तस्कर से पुलिस की मुठभेड़,घायल अवस्था में गिरफ्तार
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर : ईनामी पशु तस्कर से पुलिस की मुठभेड़,घायल अवस्था में गिरफ्तार

आज की हॉट खबर- सलेमगढ़: मर्यादा में होगा महावीरी डोल मेला : चौकी प्रभारी...

कुशीनगर । पुलिस टीम से एक पुरस्कार घोषित पशु तस्कर से पटहेरवा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है,जिसमे पच्चीस हजार रुपए के ईनामी कुख्यात पशु तस्कर की पैर में गोली लगी , जिसे घायल अवस्था में पुलिस टीम ने दबोच लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत एक पशु तस्कर के होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना पटहेरवा, थाना तरयासुजान, थाना चौराखास, थाना तमकुहीराज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत लबनिया से सेवरही जाने वाले मार्ग के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल आते दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया जिसकी पहचान नौसाद मंसुरी पुत्र नसुरुद्दीन मंसुरी निवासी चफवा कला थाना खांमपार जनपद देवरिया के रुप में हुई जिसको गिरफ्तार कर लिया गया। मौके पर उसके कब्जे से एक अवैध तमन्चा .315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर,एक कीपैड मोबाइल फोन अपराध से अर्जित 620/- रुपये नगद बरामद किया गया । घायल,गिरफ्तार अभियुक्त को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी ,गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त नौसाद मंसुरी थाना पटहेरवा के मु0अ0सं0 124/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पच्चीस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

यहां बताना चाहूंगा कि इस मुठभेड़ को अमली जमा पहनाने में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम ,निरीक्षक अमित शर्मा स्वाट टीम , निरीक्षक विद्याधर कुशवाहा प्रभारी निरीक्षक थाना चौराखास ,निरीक्षक धनवीर सिंह थाना तरयासुजान , निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला प्रभारी निरीक्षक थाना तमकुहीराज , थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर मय टीम,उप निरीक्षक आलोक यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर मय टीम की अहम रोल रही।

Topics: पटहेरवा

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking