News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर : एसपी ने दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, कुछ की छीनी गई कुर्सी वही कुछ की हुई ताजपोशी ..!!

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jul 13, 2025 | 7:53 AM
1479 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर : एसपी ने दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, कुछ की छीनी गई कुर्सी वही कुछ की हुई ताजपोशी ..!!
News Addaa WhatsApp Group Link

 

आज की हॉट खबर- कुशीनगर एनकाउंटर: 25-25 हज़ार के इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में...

कुशीनगर । लम्बे समय से स्थानांतरण को लेकर हो रही चर्चाओं पर बीती रात्रि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र ने विराम लगाते हुए महकमे में कुछ परिवर्तन किया हैं। जिसमें कई थाना प्रभारियों की कुर्सी छीनी गई है,वही विभिन्न सेल में योगदान कर रहे कुछ लोगों को नई जिम्मेदारी देते हुए थाना का प्रभार दिया गया है।

पढ़े सूची किसको मिली कहा स्थान…!!
निरी० श्री हर्षवर्धन सिंह प0नि0 खड्डा से प्र०नि० कोतवाली पडरौना,निरी० आनन्द गुप्ता प्र०नि० रामकोला से प्र०नि० विशुनपुरा, निरीक्षक विद्याधर कुशवाह चौरा खास से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ / जनसुनवाई,निरी० रवि कुमार राय प्र०नि० को० पडरौना से प्रभारी रिट सेल
,निरी० मनीष पाण्डेय प्र०नि० हनुमानगंज से प्रभारी वीआईपी सेल,निरी० गिरीजेश उपाध्याय प्रभारी जनसूचना सेल से प्रभारी निरीक्षक खड्डा,निरी० राज प्रकाश सिंह तुर्कपट्टी से प्र०नि० रामकोला
,निरी० अमित शर्मा स्वाट टीम से प्र०नि० कसया, निरी० ओम प्रकाश तिवारी प्र०नि० कसया से प्र०नि० रविन्द्रनगर धूस,निरी० श्री संजय कुमार प्र०नि० साइबर थाना से प्र०नि० हनुमानगंज
,निरी० अश्वनी कुमार राय
प्रभारी चुनाव सेल,प्र०नि० कुबेरस्थान,उ०नि० शरद भारती थानाध्यक्ष रविन्द्रनगर धूस से प्रभारी सर्विलांस सेल
,उ०नि० स्वतंत्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष कुबेरस्थान से थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी,उ०नि० आलोक कुमार स्वाट टीम से
थानाध्यक्ष जटहां बाजार,उ०नि० अजय पटेल
जन शिकायत प्रकोष्ठ से
थानाध्यक्ष चौराखास, उ०नि० मनोज वर्मा थानाध्यक्ष जटहां बाजार से
प्रभारी जनसूचना सेल बनाए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने बताया कि यह स्थानांतरण रूटीन प्रक्रिया का एक हिस्सा है।

Topics: कुशीनगर पुलिस

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking