कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में महत्वाकांक्षी काशी विश्वनाथ कॉरीडोर परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.13 दिसंबर को काशी में भव्य कार्यक्रम होंगे. काशी के उद्धार के लिए प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया था, वह मूर्त रूप लेगा. इस आयोजन का कुशीनगर के 432 शक्ति केंद्रों पर भी सीधा प्रसारण होगा जिसमें साधु,सन्त व पार्टी के नेता शामिल होंगे.और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुशीनगर के दर्जनों मठ और मन्दिरों के पुजारी व मठाधीश काशी जाएंगे।
यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र ने दी।
बताया कि 08 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक मंडलों में स्वच्छता अभियान चलेगा। 12 दिसम्बर को समस्त बूथों पर समिति की बैठक होगी व सदस्यता अभियान होगा। 13 दिसम्बर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के समय सभी मंडल में लोग मंदिरों में पूजा करते हुए कार्यक्रम को करेंगे। 12,13,14 दिसम्बर को सभी घरों में दीपक जलाने का कार्यक्रम होगा।
जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने बताया कि बुधवार को 75 शक्ति केंद्रों पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि, नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इसी क्रम में जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल और जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द के नेतृत्व में पडरौना विधानसभा के सेमरा हर्दो के ठाकुर जी के मन्दिर परिसर में सफाई किया गया।इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला मंत्री मोहन प्रसाद खरवार, मण्डल अध्यक्ष बिपिन बिहारी मिश्र, पिछड़ा मोर्चा के जिला कार्यालय मंत्री विजय कुमार सोनी, मण्डल महामंत्री गया प्रजापति, बूथ अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, अमरजीत खरवार, राजकुमार पासवान, मनीष चौधरी आदि मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…