Reported By: न्यूज अड्डा कसया
Published on: Jan 31, 2023 | 6:46 PM
880
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के कुशीनगर चौकी अंतर्गत एनएच 28 (कुशीनगर-गोरखपुर मार्ग) पर मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे हिरनापुर मोड़ के समीप कुशीनगर-कसया की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो नं. यूपी 57,जे-0215 ने स्कूटी न. यूपी 57,एक्यू-2452 में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे स्कूटी सवार दो लोगो को काफी चोटे आयी।मिली जानकारी के अनुसार आँचल कुशवाहा अपने पिता वकील कुशवाहा के साथ गोरखपुर से BSC का पेपर देकर आ रही थी।इस दौरान हिरनापुर मोड़ के समीप बोलेरो की चपेट में आ गए।इस घटना में स्कूटी चला रहे वकील कुशवाहा को घुटने में चोटे आयी।वहीं,स्कूटी में पीछे बैठी छात्रा आँचल गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर कुशीनगर चौकी के एसआई मनोज वर्मा, का. कमलेश यादव तुरन्त पहुचकर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया पहुंचाया और पुलिस स्कूटी व बोलेरो को जब्त कर चौकी ले आई है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस