News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar News/कुशीनगर में चोरी छिपे चल रही थी अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री, छापा मारकर दो गिरफ्तार

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jan 2, 2023 | 4:34 PM
1765 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kushinagar News/कुशीनगर में चोरी छिपे चल रही थी अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री, छापा मारकर दो गिरफ्तार
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। भले ही नगर निकाय चुनाव की तारीखें तय न हुई हो लेकिन यह जरूर माना जा रहा है कि इन चुनावों को चुनाव आयोग कराने का मन बनाए हुए है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद हो चुका है और होने वाले नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर अराजक तत्वों पर निगरानी बनाए हुए है. साथ ही एसपी की कई टीमें गोपनीय तरीके से शहर कस्बों पर उन आपराधिक किस्म के लोगों पर भी निगाहें बनाए हुए है जो आने वाले नगर निकाय चुनाव में खलबली मचा सकते हैं. इन्ही सब के बिच कुशीनगर पुलिस (kushinagar Police) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां कोतवाली हाटा पुलिस को नए साल के दूसरे दिन बड़ी कामयाबी हाथ आई, पुलिस ने अंतर जनपदीय गैंग के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में अवैध शस्त्र निर्मित करने वाले उप करण के साथ अवैध पिस्टल, तमंचा भी बरामद किया है।

आज की हॉट खबर- बहादुरपुर : ब्रह्मलीन दोना शुक्ल महराज धाम में अखंड महामंत्र...

आपको बता दे, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को कोतवाली हाटा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से सूचना मिली की कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोग अवैध असलहा बनाने की मिनी फैक्ट्री चला रहे है, जो अवैध शस्त्र निर्मित कर प्रदेश के अन्दर और बाहर बिक्री करते है। सूचना को गंभीर देखते हुए कोतवाल हाटा ने तुरंत चौकी प्रभारी सूकरोली आशुतोष कुमार जयसवाल के नेतृत्व में टीम बना कर पिपरा शमशान घाट के पास से अवैध रूप से शस्त्र निर्माण करते समय शातिर अभियुक्तो विकास सिंह पुत्र स्व0 दुर्गा सिंह निवासी शिवपुर सहबाजगंज पादरी बाजार थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर , वीर बहादुर यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासी कुई प्यासी थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध रुप से निर्मित एक अदद पिस्टल नव एमएम, दो अदद पिस्टल .32 बोर, तीन अदद तमंचा .315 बोर, एक अर्द्धनिर्मित रिवाल्वर, शस्त्र बनाने का उपकरण- दो प्लास, छः अदद स्प्रिंग, दो अदद ट्रिगर गार्ड, एक अदद ट्रिगर, दो अदद हैम्बर, अर्द्धनिर्मित एक अदद छीनी छोटी, दोअदद बडी छीनी, बॉडी कवर, दो अदद लोहे का खटका अर्द्धनिर्मित, एक अदद रिपिट, एक अदद हथौडा, एक अदद सुम्भी, एक अदद आरी हेक्सा, एक अदद हेक्सा ब्लेड, दो अदद रेती बडी, एक अदद लोहे का अन्य उपकरण छोटा बडा, आठ अदद लकडी का बेत हैम्बर के लिए, एक अदद गैस बेल्डींग राड, एक अदद हवा पंखी मशीन मय लोहे का पाईप, एक किलो लोहे का कोयला, एक अदद निहाय लोहे का बरामद किया गया। बरामदगी व गिफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह हुआ बरामदगी

1.एक अदद पिस्टल 09 एमएम
2.दो अदद पिस्टल .32 बोर
3.तीन अदद तमंचा .315 बोर
4.एक अर्द्धनिर्मित रिवाल्वर
5. 01 अदद मोटरसाईकिल HF DELUX UP-53-BZ-8541
6. 02 सैमसंग का स्मार्टफोन
7.शस्त्र बनाने का उपकरण, 02 प्लास, 06 अदद स्प्रिंग, 02 अदद ट्रिगर गार्ड,01 अदद ट्रिगर,02 अदद हैम्बर, अर्द्धनिर्मित एक अदद छीनी छोटी, बडी छीनी 02 अदद, बॉडी कवर, 02 अदद लोहे का खटका अर्द्धनिर्मित, 01 अदद रिपिट, 01 अदद हथौडा,01 अदद सुम्भी,01 अदद आरी हेक्सा,01 अदद हेक्सा ब्लेड,02 अदद रेती बडी,01 अदद लोहे का अन्य उपकरण छोटा बडा, 08 अदद लकडी का बेत हैम्बर के लिए, 01 अदद गैस बेल्डींग राड, 01 अदद हवा पंखी मशीन मय लोहे का पाईप, 01 किलो लोहे का कोयला, 01 अदद निहाय लोहे का ।

कामयाबी दिलाने वाली पुलिस टीम: प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह कोतवाली हाटा,वरिष्ठ उप निरीक्षक अखिलेश यादव, उप निरीक्षक आशुतोष जायसवाल चौकी प्रभारी सुकरौली, हे0का0 विनोद सिंह,हे 0का0 रणजीत सिंह ,का0 रवीप्रकाश सिंह,का0 सचिन यादव ,का0 फैजे आलम ,का0 मुकेश कुमार चौहान,का0 अमित वर्मा ,का0 अजीत यादव दितीय थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking