News Addaa WhatsApp Group

कुशीनगर :इंट्री के खेल में फेल हो गया है यात्री कर विभाग ! कुशीनगर जिले में शाम होते ही फर्राटा से दौड़ रही हैं ओवरलोड ट्रक

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Apr 5, 2025  |  11:16 AM

2 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर :इंट्री के खेल में फेल हो गया है यात्री कर विभाग ! कुशीनगर जिले में शाम होते ही फर्राटा से दौड़ रही हैं ओवरलोड ट्रक

कुशीनगर । सूबे की मुखिया के निर्देशों पर पानी डाल रहे है ओवरलोड ट्रक ! शाम होते ही कुशीनगर जिले की सड़कों पर गुलजार करने लग रही ये ट्रक जो मानक से विपरीत खनिज पदार्थ लाद कर अपने गंतव्य तक जा रही है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी यात्री कर विभाग को नहीं है,परन्तु इंट्री के खेल में फेल हो चुका विभाग प्रदेश सरकार की राजस्व की नुकसान में पीछे नहीं हैं जैसा आरोप आम लोगों द्वारा लगाया जा रहा हैं।

आज की हॉट खबर- करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की...

सूत्रों से मिली जानकारी पर अगर विश्वास करे तो कुशीनगर यात्री कर अधिकारी के कृपा पात्र एक हेड कांस्टेबल के देख रेख में इंट्री का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है,हालकी उक्त दीवान की पोस्टिंग इस।जनपद में नहीं है,फिर भी पूरा देख रेख उन्हीं के द्वारा किया जा रहा हैं।उक्त दीवान इनका का तबादला कुछ दिन पहले महराजगंज जिले से संतकबीरनगर जनपद हुआ था। जबकि जनपद महराजगंज से पूर्व में यात्री कर अधिकारी के साथ भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण जेल जा चुके हैं। फिर आज एक बार सुर्खियों में आ गए हैं। यह कुशीनगर जनपद के हाईवे पर दौड़ लगा कर ट्रकों से इंट्री का धन उगाही के जिम्मेदारी निभा रहे हैं। सूत्रों के बातों पर विश्वास करे तो इस प्रदेश के सोनभद्र और मिरज़ापुर जनपद से कुशीनगर आने वाले खनिज पदार्थों से अवैध वसूली करा रहे हैं। सूत्रों बताते हैं कि प्रत्येक ट्रक से पांच हजार रुपए हर महीने का इंट्री कराया जा रहा है।यह कार्य निर्धारित क्षमता से से अधिक लोड लेकर चलने वाले ट्रकों से किया जा रहा है।

जानकार सूत्रों का दावा है कि इनकी मोबाइल की लोकेशन अगर नियमित निकलवा लिया जाए तो एक ऐसा सिंडिकेट का खुलासा हो जाएगा,जो प्रदेश सरकार की मंशा पर पानी फेरते हुए सरकार की लाखों रुपए की राजस्व की नुकसान कराया जा रहा है। यात्री कर अधिकारी के विशेष कृपा पात्र दीवान जी संत कबीर नगर में पोस्टिंग होने के बाद भी कुशीनगर के सड़कों पर रात के अंधेरे से लेकर भगवान भास्कर को उदय होने तक दौड़ लगा रहे हैं। जो अपने आप में एक “कबीले गौर मसला” हैं। सूत्रों की माने तो खनिज से लदे ओवरलोड ट्रक से महीने का 5000 लिया जाता हैं और रात्रि में बिना डर के पूरे कुशीनगर जिले में फर्राटा भरते हैं। यह उदाहरण के लिए काफी है रहेगा कि शनिवार को टोल प्लाजा सलेमगढ़ पर दो ट्रक ओवर लोड बिहार के तरफ गुजरी है,जिनसे टोल प्लाजा सलेमगढ़ द्वारा ओवरलोड का पर्ची कटा गया है। जिनसे १०३५ रुपए अतिरिक्त चार्य लिया गया हैं। इस उदाहरण के लिए केवल बानगी है।ऐसे कितने ट्रक,बस और वाहन ओवरलोड की दौड़ रही हैं,यह समझा जा सकता हैं।

बहरहाल यात्री कर विभाग कुशीनगर द्वारा ओवरलोड वाहनों पर अपनी पैनी नज़र न डालना यक्ष प्रश्न है,या फिर सूत्रों द्वारा बताए जा रहे कहानी ही सही है। इस संवाददाता ने यात्री कर अधिकारी कुशीनगर से बात करने का प्रयास किया,लेकिन मोबाइल नेटवर्क की समस्या से बात नहीं हो पाई जिससे उनका,पक्ष सामने आ सके।

संबंधित खबरें
स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र
स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र

कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…

करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…

पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात

गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking