Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 22, 2021 | 7:02 PM
435
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल द्वारा पुलिस लाईन परेड ग्राउंड पर आज शुक्रवार को परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात परेड को दौड़ लगवाई गई तथा टोलीवार पुलिस ड्रिल कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के थानों, पुलिस कार्यालय व अन्य शाखाओं में नियुक्त पुलिसकर्मियों को उनकी कर्तव्यनिष्ठा तथा बेहतर कार्य करने के लिए उत्साहवर्धन किया गया। जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, क्वार्टर गार्ड तथा शस्त्रागार का निरीक्षण कर शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई करने का आदेश दिया गया। गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी श्री पियूषकान्त राय, प्रभारी पुलिस लाइन्स तथा पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना