News Addaa WhatsApp Group

Kushinagar Police/कुशीनगर: अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश! एक बोलेरो, तीन चोरी की मोटरसाइकिल, दो अदद तमंचा के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Jan 2, 2022  |  5:31 PM

981 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
Kushinagar Police/कुशीनगर: अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश! एक बोलेरो, तीन चोरी की मोटरसाइकिल, दो अदद तमंचा के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

कुशीनगर । कोतवाली पडरौना पुलिस की एक कामयाबी हाथ आयी है, पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुये एक बोलेरो वाहन व चोरी के तीन मोटरसाइकिल के साथ दो अदद अबैध असलहे मय तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3 की...

बताते चले पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर संदीप वर्मा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज रविवार को कोतवाली पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त चेकिंग के दौरान खिरकिया चौराहे मन्दिर के पास से तेज रफ्तार एक बोलेरो जो बासी से खिडकिया के तरफ आ रही थी जिसमें तीन लोग बैठे थे पुलिस द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया गया तो चालक बिना रफ्तार कम किये भागने का प्रयास किया कि उक्त बोलेरो को मन्दिर के सामने ही पुलिस द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से कड़ाई से उनका नाम पता पूछा गया तो उन्होने अपना नाम सुरज कुमार पुत्र जगदीश शर्मा सा0 गुदरी बाजार थाना बगहा जिला प0 चम्पारन बिहार ,मुमताज पुत्र इस्लाम सा0 समउर बाजार थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर ,जिब्रान पुत्र मु0 मुख्तार सा0 नौका टोला थाना को0 पडरौना कुशीनगर बताया। चालक अभियुक्त सुरज कुमार उपरोक्त से वाहन के सम्बंध में कागजात मांगा गया तो कागजात नही दिखा सका तथा उक्त तीनों द्वारा बताया गया कि उक्त बोलेरो वाहन बगहां बिहार से कुछ दिन पहले चोरी किये थे जिसमें उनके दो अन्य साथी जिनका नाम सुजीत शर्मा पुत्र रामअशीष शर्मा सा0 नरायनपुर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर , अरुन आर्या पुत्र अज्ञात सा0 पचदेउरी थाना कटया जनपद गोपालगंज बिहार सम्मिलित थे। हम पाँचो लोग बिहार तथा यूपी बिहार सीमा से दो व चार पहिया वाहनों की चोरी करके एकत्रित कर बेचने का काम करते हैं। पकड़े गये अभियुक्त मुमताज उपरोक्त के निशादेही पर उसके घर के कोठरी में खडी चोरी की दो मोटरसाईकिल क्रमशः एक अदद पैशन प्रो तथा एक अदद पल्सर तथा उपरोक्त के साथी अभियुक्त सुजित शर्मा के घर नरायनपुर से पकड़े गये अभियुक्तों की निशादेही पर सुजित शर्मा उपरोक्त के दरवाजे पर खड़ी चोरी की एक बुलेट बरामद किया गया। अभियुक्त सुजित शर्मा मौके पर नहीं मिला। इसके अतिरिक्त दो अदद तमन्चा व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व .12 बोर बरामद हुआ है। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त अभियुक्तगण मोटरसाइकिल/चार पहिया वाहन चोरी के अभ्यस्त अपराधी हैं तथा अन्तर्राज्यीय स्तर पर मोटरसाइकिल / चार पहिया वाहन चोरी के अपराध कारित करते हैं।

पकड़े गए अभियुक्तो के कब्जे से एक अदद बोलेरा गाड़ी न0 BR 32 E 9926 के साथ मोटरसाइकिल पैशन प्रो रंग काला विना नम्बर के चेचिस न0 MBLHA10AWDHB51052 व इंजन न0 HA10ENDHBO7568 , एक अदद पल्सर काले रंग की जिसका रजि0 न0 BR 29 Y 2703 जिसका चेचिस न0 MD2A11CZ1GRM29004 व इंजन न0 DHZRGM29194 ,एक अदद बुलेट मोटर साईकिल जिसपर रजि0 न0 यू0पी0 16 ए क्यू 5751 अंकित है जिसका चेचिस न0 ME3U3S5CIGB398178 व इंजन न0 U3S5C0GB018245 अंकित है। वही अभियुक्त सूरज उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, अभियुक्त जिब्रान उपरोक्त से एक अदद तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर की बरामद की गई।

संबंधित खबरें
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…

स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र
स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र

कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking