कुशीनगर | फिल्मों में जब प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने आता है, तो अक्सर फूल बरसते हैं और बैकग्राउंड में म्यूज़िक बजता है। मगर इस बार न म्यूज़िक था, न मोहब्बत की मिठास — बल्कि था ससुराल वालों का गुस्सा और गांव वालों का देसी इन्साफ।
तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र का एक युवक, अपनी विवाहित प्रेमिका से मिलने के इरादे से नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में चुपके से पहुंच गया। लेकिन उसकी ये प्रेमलीला ज़्यादा देर तक गुप्त नहीं रही। जैसे ही वो घर में दाखिल हुआ, विवाहिता के ससुराल वालों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
इसके बाद जो हुआ, वो किसी गांव की पंचायत में होने वाले तगड़े “न्याय” जैसा था — प्रेमी की पहले पिटाई की गई, फिर मुंह में कालिख पोत कर कुर्सी पर बिठा दिया गया। यह सारा तमाशा ग्रामीणों की मौजूदगी में हुआ, और किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया।
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इसमें युवक डरा-सहमा दिख रहा है, जबकि गांव वाले तमाशबीन बनकर उसके चारों ओर खड़े हैं।
पुलिस का कहना है कि पुलिस द्वारा जांच कर उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…
कुशीनगर। थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र अंतर्गत चौदह जनवरी को एक युवक का शव संदिग्ध…