News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर : जे ई ई मेन परीक्षा में जिला टॉप हुई हेमा गुप्ता, बधाईयों का मिल रहा है उपहार

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Feb 14, 2025 | 9:55 PM
713 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर : जे ई ई मेन परीक्षा में जिला टॉप हुई हेमा गुप्ता, बधाईयों का मिल रहा है उपहार
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर ।जेईई मेन परीक्षा 2025 में कुशीनगर में संचालित मोशन कोचिंग सेंटर मे पढ़ रही हेमा गुप्ता ने बारहवीं के साथ ही 99.49 परसेंटाइल अर्जित कर जिला टॉप किया और परिवार के साथ ही संस्था का नाम रोशन किया है। इस उपलक्ष्य में संस्था के द्वारा पूरे नगर में सफलता का विजय रथ निकाला गया, जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मोशन कोचिंग सेंटर पहुंचा। इस अवसर पर हुए सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि माननिय पंचानंद पाठक विधायक कुशीनगर तथा विशिष्ट अतिथि किरन जयसवाल अध्यक्ष नगरपालिका परिषद कुशीनगर और भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार राय, कुशीनगर ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अतिथि द्वै के द्वारा जिला टॉपर बनी हेमा गुप्ता 99.49 पुत्री पूनम गुप्ता एवं राजकुमार गुप्ता को 51,000₹, अर्जुन चौरसिया 93.80 पुत्र सीमा देवी एवं अनिल चौरसिया को 25,100₹, आकृति राव 92.93 पुत्री विजयदशी एवं अजय प्रताप राव को 25,100₹, खुशी जयसवाल 91.10 पुत्री किरन जायसवाल एवं दुर्गेश जायसवाल को 25,100₹, दिव्यांशु दुबे 88.31 पुत्र शीला देवी एवं महेंद्र नाथ दुबे को 11,100₹, आशीष कुमार कुशवाहा 85.70 पुत्र सुनीता सिंह एवं ओम प्रकाश कुशवाहा को 11,100₹ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को जीवन में सफलता के शिखर तक पहुंचने का आशीर्वाद देने के साथ ही मोशन कोचिंग सेंटर के निदेशक राकेश जायसवाल, सुरेंद्र सिंह, हिमांशु जयसवाल, मोशन परिवार के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। विशिष्ट अतिथि ने बताया कि योग्य शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन एवं लक्ष्य को ध्यान में रखकर दी गई शिक्षा ने सफलता की राह दिखाई है। बच्चों ने भी अथक परिश्रम किया और संयुक्त रूप से उनका परिणाम सार्थक और सुखद रूप में सामने आया। निदेशक राकेश जायसवाल ने बताया कि कोटा, दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज आदि बड़े शहरों की सुविधा कसया नगर में दी जा रही हैं,जो उनके लक्ष्य को आसान बनाने का कार्य कर रहा है।वर्तमान परिपेक्ष में नगर के बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर एनकाउंटर: 25-25 हज़ार के इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में...

नगर भ्रमण के दौरान सफलता के विजय रथ को रोककर कृष्ण कुमार, अनिल प्रताप राव ,राजेश मद्धेशिया, वाहिद अली, रोहन जायसवाल ,कुश मद्धेशिया, शैलेन्द्र सिंह, ज्ञानी जायसवाल, उमेश चन्द्र गुप्त, मुकेश जायसवाल रजनीश जायसवाल,विनय प्रताप राव, मंटू जायसवाल, अवधेश बिहारी, आदित्य मिश्रा, विवेक जायसवाल, अमित जायसवाल, अवनीश जायसवाल आदि लोगों ने सफलता के विजय रथ पे सवार बच्चों का फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया

Topics: कसया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking