Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 13, 2022 | 5:54 PM
432
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। क्षेत्र के सुरजनगर बाजार से शिवभग्त श्रद्धालुओ की बस शिव जलाभिषेक हेतु बाबा धाम के लिए रवाना हुई।
उक्त बाजार से विगत 20 वर्षों से लगातार श्रवण मास में शिव जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु भग्तो की बस बाबाधाम के लिए जाती है इसी कड़ी में इस वर्ष भी श्रवण मास सुरु होते ही क्षेत्र से लगभग पाँच दर्जन श्रद्धालुओ की बस बुद्धवार को बाबा धाम के लिए रवाना हुई।
उक्त शिवभग्त सुल्तानगंज,देवघर,वासुकीनाथ,राजगीर,थावे आदि देव स्थानों का दर्शन करेंगे।उक्त बाजार से बस रवाना होने से पूर्व श्रद्धालुओ द्वारा,पुरोहित पंडित के बैदिक मंत्रोच्चार के बीच बिधिवत पूजा अर्चना किया गया ततपश्चात हरहर महादेव के लगाए गए नारे से पूरा माहौल भग्ति मय हो गया।उक्त बस से जाने वाले श्रद्धालुओ में भाजपा मण्डल महामंत्री विश्वजीत राय उर्फ हलचल बाबू,राजेन्द्र राय,प्रेमशंकर राय,दुर्गेश राय,जयराम मिश्रा,नानू मिश्रा,विजयी यादव,सूबा प्रसाद, अखिलेश,राजेश,बिट्टू,गोलू,शारदा, आदि सहित पांच दर्जन के लगभग शिवभग्त रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया