Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Oct 12, 2021 | 5:29 PM
557
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पड़रौना/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । पड़रौना कोतवाली क्षेत्र के सिधुवां स्थान निवासी महंथ राणा प्रताप उर्फ रामबालक दास त्यागी को को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित महंत ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।
सिधुवां निवासी महंथ राणा प्रताप उर्फ रामबालक दास त्यागी ने पड़रौना कोतवाली को पत्र देकर बताया कि मेरे मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से फोन आया लेकिन मैं फोन रिसीव नहीं कर पाया तो वापस फोन किया तो वह अपना परिचय देने के बजाय मुझे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। और कहा कि तुम बहुत नेता बने हो। महंथ रामबालक दास त्यागी ने बताया कि बीते पंचायत चुनाव में पड़रौना क्षेत्र पंचायत प्रमुख का प्रत्याशी रहा हूं। श्री त्यागी ने पुलिस प्रशासन से अविलंब धमकी देने वाले पर कार्रवाई करने की मांग किया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना