कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने रविवार को पुलिस कार्यालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया। बैठक में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर कानून-व्यवस्था की समीक्षा, अपराध नियंत्रण, लम्बित मामलों के निस्तारण तथा पुलिसकर्मियों की समस्याओं के समाधान पर विशेष जोर दिया गया।
गोष्ठी की शुरुआत में एसपी संतोष कुमार मिश्र ने जनपद के विभिन्न थानों से आए पुलिस कर्मियों से संवाद करते हुए उनकी पूर्व में बताई गई समस्याओं के निस्तारण की स्थिति जानी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन अपने अधीनस्थों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। साथ ही पुलिस कर्मियों के लिए पंखा, लाइट, शुद्ध पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, बैरक एवं आवासीय परिसर की साफ-सफाई बनाए रखने पर बल दिया।
एसपी द्वारा समीक्षा किए गए प्रमुख बिंदु एवं दिए गए निर्देश में अपराध व गिरफ्तारी की समीक्षा हुई जिसमे 01 जनवरी 2025 से 31 जुलाई 2025 तक के अपराध, निरोधात्मक कार्यवाही एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आंकड़ों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। लम्बित विवेचनाएं पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शेष अभियोगों के निस्तारण और अनावरण हेतु विवेचनाओं की समीक्षा कर जल्द से जल्द निपटारा सुनिश्चित किया जाए।
आईजीआरएस प्रार्थना पत्र में जून एवं जुलाई माह में प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रों की कार्यवाही एवं फीडबैक की समीक्षा की गई, असंतुष्ट मामलों में प्रभावी कार्यवाही के आदेश दिए। न्यायालय में दाखिला के विषय में क्षेत्राधिकारी कार्यालयों से न्यायालय में लंबित सीएस/एफआर दाखिल करने के लिए थानावार प्रगति की समीक्षा कर शीघ्र दाखिला सुनिश्चित करने के निर्देश।
महिला अपराध (अपहरण) अपहृताओं की सकुशल बरामदगी के शेष मामलों में त्वरित कार्रवाई के आदेश एसपी ने दिया।
गोष्ठी में उन्होंने गोतस्करी पर नियंत्रण पूर्व निर्धारित लक्ष्यों की समीक्षा कर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के निर्देश के साथ सम्मन,वारंट तामीला माननीय न्यायालय द्वारा जारी सम्मन/वारंट की तामीला में तेजी लाने को कहा। वही ऑपरेशन कन्विक्शन पर चर्चा करते हुए लंबित अभियोगों में प्रभावी पैरवी कर दोषियों को सजा दिलाने हेतु सख्त निर्देश। डोल मेला जुलूस, कृष्ण जन्माष्टमी, चेहल्लुम आदि त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा। साथ ही साइबर थाना,साइबर सेल में लंबित शिकायतों के त्वरित निस्तारण एवं पुलिस कार्यालय के सभी रजिस्टर अद्यतन रखने के निर्देश।
गोष्ठी के अंत में एसपी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी जनपद में शांति, सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए सतर्कता, तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करें।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर निवेश कटियार, सभी क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…