Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 26, 2025 | 7:27 PM
2056
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जनपद कुशीनगर के थाना कसया क्षेत्र में अवैध देह व्यापार में लिप्त एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण के निर्देश पर की गई। 25 जुलाई को क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कसया पुलिस और महिला थाना की संयुक्त टीम द्वारा कसया क्षेत्र के दो होटलों — होटल पर्ल और उत्सव मैरिज लॉन में छापेमारी की गई। इस दौरान अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त 10 युवतियों और 6 युवकों सहित कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने बताया कि होटल संचालक नवीन सिंह ग्राहकों से पैसे लेकर युवतियों को उपलब्ध कराता था और होटल में एक कर्मचारी को विशेष रूप से पुलिस की सूचना समय पर देने के लिए तैनात कर रखा था। इस पूरे नेटवर्क को नवीन सिंह और सीपीएन राव (फरार) मिलकर संचालित कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी सीपीएन राव की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। इस संबंध में थाना कसया पर मु0अ0सं0 0497, धारा 3/4/5/7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार की गई युवतियां विभिन्न शहरों की निवासी हैं, जबकि गिरफ्तार युवकों में श्याम वर्मा (सहजनवा, गोरखपुर), अर्पित सिंह (कसया, कुशीनगर), अमित सिंह (मदनपुर, देवरिया), धीरज मद्धेशिया (हाटा, कुशीनगर), राजन कुमार यादव (नरकटिया खुर्द, कसया, कुशीनगर), और अनिल (सबया, कसया, कुशीनगर) शामिल हैं।
पुलिस ने मौके से दो चार पहिया वाहन, आठ एंड्रॉयड मोबाइल, ₹10,700 नगद, आपत्तिजनक टैबलेट, बियर की बोतलें, तथा सौंदर्य प्रसाधन सामग्री बरामद की है।
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह, थाना कसया के प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन सिंह, हाईवे चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विवेक पांडेय, कुशीनगर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गौरव शुक्ला, महिला उपनिरीक्षक प्रियंका, तथा महिला कांस्टेबल शिवानी द्विवेदी, साधना गिरि, और शैलजा तिवारी शामिल रहीं।
पुलिस प्रशासन द्वारा की गई यह कार्रवाई जनपद में सक्रिय अनैतिक कार्यों के विरुद्ध बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है और इससे क्षेत्र में चल रहे ऐसे अन्य गिरोहों के मनोबल पर भी प्रभाव पड़ेगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस