Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 10, 2025 | 10:02 PM
209
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में जनपद में आयोजित डोल मेला शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। जगह-जगह पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके और मेले में शामिल लोगों को सुरक्षित माहौल मिले।
बता दे,थाना पटहेरवा क्षेत्र के अंतर्गत रगड़गंज में आयोजित इस डोल मेले में सामाजिक सौहार्द की अद्भुत मिसाल देखने को मिली। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मेले के आयोजकों और प्रतिभागियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया, मिठाइयाँ खिलाकर भाईचारे का संदेश दिया। इस अनूठी पहल ने स्थानीय लोगों के दिल जीत लिए और आपसी एकता की भावना को और प्रगाढ़ कर दिया।मेले में विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए, जहाँ हँसी-खुशी, मेल-जोल और परस्पर सहयोग का सुंदर नज़ारा देखने को मिला। आयोजन स्थल पर पुलिस कर्मियों ने मुस्तैदी से ड्यूटी निभाई और आने-जाने वालों की निगरानी रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम सुनिश्चित किए।
पुलिस अधीक्षक ने जनपदवासियों की इस सौहार्दपूर्ण पहल की सराहना करते हुए कहा—
“कुशीनगर की धरती हमेशा से प्रेम, भाईचारे और आपसी सहयोग का संदेश देती आई है। यह सौहार्द और एकता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।”
उन्होंने पुलिस बल को निर्देश दिया कि मेले के दौरान और भविष्य में भी इस तरह की घटनाओं में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे, ताकि शांति और सौहार्द का माहौल कायम रहे।
कुशीनगर पुलिस प्रशासन ने पुनः स्पष्ट किया कि जनपद में शांति, सौहार्द और सुरक्षा बनाए रखने के लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और किसी भी परिस्थिति में जनपदवासियों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पटहेरवा