कुशीनगर। जनपद में रविवार को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगने वाले मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेले का सीएमओ डॉ अनुपम प्रकाश भाष्कर द्वारा लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
इसी क्रम में सीएचसी कुबेर स्थान के अंतर्गत पड़ने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधुआ स्थान एवं कठकुइया का सीएमओ द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें कुछ चिकित्सक एवं कर्मचारी हस्ताक्षर बनाकर गायब मिले तो कुछ ड्यूटी पर अनुपस्थिति पाये गये। सीएमओ डॉ एपी भाष्कर अपराह्न को पीएचसी सिधुआ स्थान औचक निरीक्षण के लिये पहुँचे तो वहाँ चिकित्सक डॉ आयुर्वेन्द्र सिंह एवं फार्मासिस्ट चंद्रभान यादव अनुपस्थिति मिले तो वही पीएमडब्लू धनंजय कुमार श्रीवास्तव हस्ताक्षर बनाकर गायब मिले जिनको सीएमओ द्वारा अनुपस्थिति करते हुये। उपरोक्त सभी कर्मचारियों के लिये कुबेस्थान के अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया एवं अनुपस्थिति कर्मचारियों का एक दिन का वेतन बाधित किया गया।
चिकित्सक न होने के कारण एक भी मरीज नही देखा गया जिसपर सीएमओ ने फोन कर अधीक्षक से कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये स्पष्ट कहा कि अगले में सुनिश्चित करे कि यहाँ चिकित्सक एवं फार्मासिस्ट अवश्य उपस्थित रहे।
मौके पर स्टाफ नर्स गुड़िया कुशवाहा,वार्ड ब्वाय हरिशंकर यादव एवं स्वीपर नन्दलाल उपस्थित मिले। फिर वहाँ से सीएमओ पीएचसी कठकुईया पहुँचे जहाँ चिकित्सक सहित कुछ कर्मचारी हस्ताक्षर बनाकर ड्यूटी से नदारत मिले। तो वही मौके पर एलटी दीपक गुप्ता,स्टाफ नर्स कृति सिंह एवं स्वीपर रोज मोहम्मद उपस्थित मिले। सीएमओं द्वारा लैब का निरीक्षण किया गया तथा एलटी से लैब में की गयी जाँच की जानकारी ली गयी जिसमें उनके द्वारा मेले में 6 रोगियों की जाँच की गयी तो वही टीबी सम्बन्धी जाँच के रिकार्ड जब सीएमओ द्वारा माँगा गया तो वह नही दिखा पाये जिसपर सीएमओ ने कड़ी फटकार लगाते हुये उनका इस माह का वेतन बाधित करते हुये उनको हिदायत दी की लैब के कार्यो एवं रिकार्ड को सही तरीके से करें एवं रखे। चिकित्सक डॉ जावेद अहमद,वार्ड ब्वाय शेषनाथ यादव एवं मुंशी पासवान हस्ताक्षर बनाकर ड्यूटी से नदारत मिले जिनको सीएमओ द्वारा अनुपस्थिति करते हुये एक दिन का वेतन बाधित किया गया।
तो वही फार्मासिस्ट रमेश चन्द्र शर्मा सीएचसी पर किसके आदेश से अटैच किये गये इसके लिये अधीक्षक से जबाब मांगा गया।
क्या बोले सीएमओ कुशीनगर !
इस संवाददाता को सीएमओ डॉ एपी भाष्कर ने बताया कि मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेले की ड्यूटी का मेरे द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिसमें ज्यादातर चिकित्सक एवं कर्मचारी ड्यूटी से नदारत मिल रहे है। ऐसे चिकित्सक एवं कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देते हुये ड्यूटी पर समय से उपस्थित रहकर अपने कर्तव्यों के निर्वहन हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके बाबजूद भी इनके कार्यो में सुधार नही होता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। क्योंकि शासन की मंशा के अनुसार हमें स्वास्थ्य सुविधाओं को जन जन तक पहुचाना है।
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…