News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर NH-28 पर दर्दनाक सड़क हादसा: अर्टिगा और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में 4 श्रद्धालुओं की मौत, 2 गंभीर

Surendra nath Dwivediसुनील नीलम

Reported By: and
Published on: Jul 13, 2025 | 2:31 PM
4594 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर NH-28 पर दर्दनाक सड़क हादसा: अर्टिगा और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में 4 श्रद्धालुओं की मौत, 2 गंभीर
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। शनिवार सुबह कुशीनगर जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बगही कुटी के पास नेशनल हाईवे-28 (NH-28) पर एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। झारखंड से दर्शन कर लौट रही अर्टिगा कार (UP55 AL 5475) मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

आज की हॉट खबर- सलेमगढ़: मर्यादा में होगा महावीरी डोल मेला : चौकी प्रभारी...

झपकी बनी हादसे की वजह

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, कार चालक राजेश शर्मा ने बताया कि वे सभी शुक्रवार रात 10 बजे झारखंड से निकले थे और वह लगातार वाहन चला रहे थे। सुबह के समय झपकी लगने के कारण कार का नियंत्रण बिगड़ गया और अर्टिगा पीछे से खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह लोगों में से चार की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घायलों का उपचार जारी

घायलों को तत्काल तमकुहीराज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पटहेरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

मृतकों की पहचान

इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले सभी श्रद्धालु जनपद सिद्धार्थनगर के रहने वाले थे। मृतकों में मनोज शर्मा, सुजीत जायसवाल, रामकरन गुप्ता और कैलाश मणि त्रिपाठी शामिल हैं। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

घायलों की स्थिति

हादसे में घायल हुए दो व्यक्तियों की पहचान राजेश शर्मा, जो वाहन चालक भी हैं, और सुशान्त शर्मा के रूप में हुई है। दोनों पं. दीनदयाल नगर, सिद्धार्थनगर के निवासी हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद विशेष निगरानी में रखा गया है और चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

प्रशासन की अपील

पुलिस एवं प्रशासन ने यात्रियों से लगातार वाहन चलाने से बचने की अपील की है, विशेषकर लंबी दूरी के सफर में आवश्यक विश्राम के साथ यात्रा करने की सलाह दी है, ताकि इस प्रकार की दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।

विधायक पी. एन. पाठक ने लिया मौके का जायज़ा

जैसे ही इस भीषण हादसे की सूचना क्षेत्र में फैली, विधायक पी. एन. पाठक तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने पर बल दिया।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज पटहेरवा

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking