कुशीनगर। शनिवार सुबह कुशीनगर जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बगही कुटी के पास नेशनल हाईवे-28 (NH-28) पर एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। झारखंड से दर्शन कर लौट रही अर्टिगा कार (UP55 AL 5475) मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, कार चालक राजेश शर्मा ने बताया कि वे सभी शुक्रवार रात 10 बजे झारखंड से निकले थे और वह लगातार वाहन चला रहे थे। सुबह के समय झपकी लगने के कारण कार का नियंत्रण बिगड़ गया और अर्टिगा पीछे से खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह लोगों में से चार की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घायलों को तत्काल तमकुहीराज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पटहेरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले सभी श्रद्धालु जनपद सिद्धार्थनगर के रहने वाले थे। मृतकों में मनोज शर्मा, सुजीत जायसवाल, रामकरन गुप्ता और कैलाश मणि त्रिपाठी शामिल हैं। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
हादसे में घायल हुए दो व्यक्तियों की पहचान राजेश शर्मा, जो वाहन चालक भी हैं, और सुशान्त शर्मा के रूप में हुई है। दोनों पं. दीनदयाल नगर, सिद्धार्थनगर के निवासी हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद विशेष निगरानी में रखा गया है और चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पुलिस एवं प्रशासन ने यात्रियों से लगातार वाहन चलाने से बचने की अपील की है, विशेषकर लंबी दूरी के सफर में आवश्यक विश्राम के साथ यात्रा करने की सलाह दी है, ताकि इस प्रकार की दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।
जैसे ही इस भीषण हादसे की सूचना क्षेत्र में फैली, विधायक पी. एन. पाठक तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने पर बल दिया।
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…