कुशीनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी एस0 राज लिंगम ने जनपद कुशीनगर में सदस्य ग्राम पंचायतों एवं ग्राम पंचायत प्रधानों के रिक्त पदों हेतु अधिकारियों को रिटर्निंग ऑफिसर/ निर्वाचन अधिकारी एवं असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर /सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए हैं, जो रिक्त पदों स्थानों के निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदाई होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सदस्य ग्राम पंचायत एवं ग्राम पंचायत प्रधानों के निर्वाचन हेतु नामनिर्देशन, नामांकन पत्रों की जांच,नाम वापसी,चुनाव चिन्ह आवंटन, तथा परिणाम की घोषणा संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर संपन्न होगी। निर्वाचन अधिकारी सहायक निर्वाचन अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन कर निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए उत्तरदाई होंगे।
उक्त के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विकास खंड पडरौना हेतु रिटर्निंग ऑफिसर कमल किशोर साहू वैज्ञानिक अधि0 कार्य0 गन्ना प्रजनन एवं अनुसंधान सेवरही, एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर हेतु संदीप कुमार अवर अभियंता सिंचाई खंड द्वितीय खण्ड कसया को जो सदस्य ग्राम पंचायत/ प्रधान के नामांकन से लेकर मतगणना तक कार्यों का निर्वहन करेंगे
इसी प्रकार विकास खंड सेवरही हेतु निर्वाचन ऑफिसर सुधीर कुमार सहायक अभियंता कार्या0 अधि0 अभियंता सिंचाई खंड प्रथम कसया व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सुनील कुमार यादव जूनियर इंजीनियर बाढ़ खंड पडरौना। रामकोला विकास खण्ड हेतु रिटर्निंग ऑफिसर बाबूराम मौर्य भूमि संरक्षण अधिकारी,व सहायक रिटर्निग आफिसर संपूर्णानंद पांडे वरिष्ठ प्राविधिक सहायक उप निदेशक कृषि, विकास खंड हाटा हेतु प्यारेलाल जिला कृषि अधिकारी को रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर शैलेंद्र कुमार अवर अभियंता नलकूप विभाग प्रथम उपखंड कसया। विकासखंड मोतीचक हेतु कुनाल कुमार सहायक अभियंता वाह्य सहायतीत परियोजना खंड लोक निर्माण विभाग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर संदीप कुमार अवर अभियंता लोक निर्माण निर्माण खंड कसया। कप्तानगंज हेतु जयप्रकाश यादव चिकित्सा अधिकारी कार्यालय क्षेत्रीय एवं यूनानी अधिकारी कुशीनगर को रिटर्निंग ऑफिसर एवं लक्ष्मण चतुर्वेदी सहायक विकास अधिकारी आईएसबी विकास खंड कार्यालय रामकोला को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विकासखंड बिशनपुरा के रिटर्निंग ऑफिसर सुनहरी लाल पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं सहायक अभियंता ग्रा0अभि0वि0 विकास भवन। इसी प्रकार विकासखंड सुकरौली हेतु रिटर्निंग ऑफिसर रामसहाई सहायक अभियंता अधिशासी अभियंता नि0ख0 एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विजेंद्र सिंह अवर अभियंता ग्रा0अभि0वि0 विकास भवन। विकास खण्ड फाजिलनगर हेतु शिव कुमार जिला बचत अधिकारी को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है तथा दयाराम अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग कसया को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया हैं। विकासखंड खड्डा हेतु रिटर्निंग ऑफिसर सत्येंद्र कुमार वैज्ञानिक अधिकारी कार्यालय गन्ना प्रजनन एवं अनुसंधान संस्थान, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भोला कुशवाहा प्राविधिक सहा0 उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी। विकास खण्ड दुदही हेतु रिटनिंग् ऑफिसर मानिक चन्द अभिहित अधिकारी की एवं सहा0 रिटर्निंग ऑफिसर हेतु सभाजीत अवर अभियंता ग्रा0अभि0 वि0विकास भवन । विकासखंड नेबुआ नौरंगिया हेतु रिटर्निंग ऑफिसर उज्जवल कुमार खरवार पशु चिकित्सा अधिकारी कप्तानगंज, एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अशोक कुमार गिरी अवर अभियंता लो0 निर्मा0 वि0 निर्माण खंड कसया। एवं विकास खंड तमकुहीराज हेतु रिटर्निंग ऑफिसर अमितेश कुमार कार्यालय जिला क्षे0 एवं यूनानी अधिकारी कुशीनगर, एवं राजगोपाल अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रा0ख0 कसया जो सदस्य ग्राम पंचायत प्रधान के नामांकन से लेकर मतगणना तक के कार्यों का निर्वहन करेंगे।
इसी प्रकार रिटर्निंग ऑफिसर हेतु (रिजर्व में) हेतु नामित किये गए हैं लालमन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, भरत चंद्र गुप्ता वाणिज्य कर अधिकारी डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर। सतीश कुमार सहायक आयुक्त उद्योग। महेंद्र कुमार श्रम प्रवर्तन अधिकारी। वेद प्रकाश यादव परियोजना अधिकारी डूडा । सहायक रिटर्निंग ऑफिसर हेत (रिजर्व) सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नितिन चौधरी सहायक विकास अधिकारी सहकारिता, नरेश कुमार अवर अभियंता लघु सिंचाई, कृष्ण कुमार मद्धेशिया अवर अभियंता ग्रा0अभि0वि0, राजीव कुमार त्रिपाठी अवर अभियंता लो0 नि0वि0, संतोष कुमार यादव जूनियर इंजीनियर बाढ़ खंड, छोटेलाल सिंह प्राविधिक सहायक उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कुशीनगर को रिजर्व हेतु नामित किया गया है।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…