News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: पंचायत भवन का अतिक्रमणीय व असुविधा जनक जगह पर निर्माण का विरोध

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Oct 12, 2021 | 10:09 PM
891 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: पंचायत भवन का अतिक्रमणीय व असुविधा जनक जगह पर निर्माण का विरोध
News Addaa WhatsApp Group Link

साखोपार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। विकासखंड विशुनपुरा के ग्राम सभा पंचफेड़ा के ग्राम पंचायत सदस्यों ने ग्राम सभा में ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन का निर्माण अतिक्रमणीय व असुविधा जनक जगह पर कराए जाने का आरोप लगाते हुए मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।और पंचायत भवन के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की ।

आज की हॉट खबर- खड्डा: अंतर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, 225 लीटर...

सौपे गए ज्ञापन में ग्राम पंचायत सदस्यों ने लिखा है कि ग्राम सभा में पंचायत भवन का नवनिर्माण होना है ग्राम प्रधान द्वारा असुविधा जनक भूमि व अतिक्रमणीय जगह पर बनवाया जा रहा है जहां लोगों को आने जाने के लिए रास्ता नहीं है ।अगर वहां के बजाए ग्राम सभा की जमीन गाटा संख्या 156 क्षेत्रफल 0.0450 है।और मेन जटहा रोड के किनारे भी कई सरकारी जमीन उपलब्ध है अगर यहां पंचायत भवन का निर्माण कराया जाए तो हम सभी लोगों को कोई असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।ग्राम प्रधान की हठधर्मिता के कारण और ग्राम पंचायत अधिकारी की उदासीनता के कारण यह पंचायत भवन निर्माण होता है तो ग्राम सभा का अपूर्णीय क्षति होगी।हमारी अगली पीढ़ी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। हम सभी ग्रामवासियों की सुविधाओं को देखते हुए यह पंचायत भवन उपरोक्त उचित जगह पर बनाया जाना ही न्याय संगत होगा। इसलिए इस पंचायत भवन का निर्माण हम सभी ग्रामवासियों को सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उचित जगह पर कराया जाना अतिआवश्यक है।ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत सदस्य कालिका राजभर,विनोद, ममती देवी,लोरक,ब्रह्मा ,पुन्नी,मनकेशिया देवी,संध्या देवी,इसरावती देवी मौजूद रही।Kushinagar: Opposition to the construction of Panchayat building at an encroachment and inconvenient place

Topics: पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking