Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 6, 2023 | 7:48 PM
615
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। तहसील क्षेत्र कसया व तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत रज्जब पिपरा गांव के नेशनल हाइवे 28 पर सोमवार घने कोहरे के कारण सुबह 5 बजे के करीब पिकप से भरी पशुओं को वध के लिए तस्कर ले जा रहे थे जैसे हैं नेशनल हाइवे 28 रज्जब पिपरा के पास पहुचे थे कि घने कोहरे के कारण पिकप ट्रक से टकराकर सड़क पर पलट गई ।
उसके बाद पांच से सात की संख्या में ट्रक आपस मे भीड़ ल गये लेकिन गनीमत रहा कि कोई हताहत नही हुआ। पिकप में सात के करीब गाये थी जिसमे एक दो गाये घायल हो गई स्थानीय लोगो की मदद से गायों को पिकप से मुक्त कराया गया। मौका का फायदा उठाकर पशु तस्कर फरार हो गये। गाये भी इधर उधर चली गई एक गाय को बरामद कर एक व्यक्ति को सुपुर्द कर दिया गया।
मौके पर पहुची मधुरिया चौकी की पुलिस ने पिकप को कब्जे में ले लिया। दूसरी घटना बघौच मोड़ की हैं जहां गोरखपुर से अमरूद लादकर जा रही पिकप अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई । लगभग आधे घण्टे तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस की मदद से ट्रक को बीच सड़क से हटवाया गया तब जाकर आवागमन चालू हुआ।मधुरिया चौकी प्रभारी रणजीत सिंह बघेल ने बताया कि तस्करों की गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया हैं। पुलिस कार्रवाई में जुटी हैं।
Topics: कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी