News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: मानक विहीन बसों में हो रहा जिंदगी के साथ खिलवाड़, कैसे सुरक्षित और सुगम होगी प्राइवेट बसों में आपकी यात्रा।

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Nov 17, 2021 | 8:10 PM
664 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: मानक विहीन बसों में हो रहा जिंदगी के साथ खिलवाड़, कैसे सुरक्षित और सुगम होगी प्राइवेट बसों में आपकी यात्रा।
News Addaa WhatsApp Group Link
  • आर टी ओ की फिटनेस और प्रवर्तन दस्ते की संलिप्तता से जिंदगी से खेल रही प्राइवेट बसें।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आदेशों की खुली अवहेलना कर रहे प्राइवेट बसों के संचालक।
  • आर टी ओ समेत कई मठाधीशों की मिलीभगत से फर्राटा भर रही डग्गामार बसें।

पडरौना/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)।आपकी यात्रा को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए शासन स्तर पर प्राइवेट बसों को कई सुरक्षा मानकों के अनुपालन के दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसमें बसों की लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई,सीटों की संख्या समेत कई अन्य सुरक्षा मानक शामिल हैं।इन छोटी छोटी सुरक्षा मानकों का पालन कर लोगों की यात्रा को सुरक्षित किया जा सकता है लेकिन प्राइवेट बसों के संचालन करने वाले मठाधीश सुरक्षा मानकों का पालन करना तो दूर अपने वाहनों पर एक योग्य और प्रशिक्षित चालक रखने से भी बचते हैं।इन लोगों द्वारा मानकों को ताक पर रखकर बसों का संचालन किया जा रहा है जो कहीं न कहीं आम आदमी के जीवन के साथ खिलवाड़ साबित हो रहा है।कुशीनगर जनपद में सैकड़ों की संख्या में प्राइवेट बसों का संचालन किया जाता है जो एक शहर से दूसरे शहर और जनपद के साथ अन्य प्रदेशों में भी यात्रियों को गंतब्य तक पहुंचाती हैं।इस पूरे काम को लेकर प्राइवेट बसों के संचालक अपनी अंधाधुंध कमाई के लिए आम लोगों की जिंदगी का सौदा भी करने को तत्पर हैं।बसों में सीटों की संख्या ज्यादा करने के उद्देश्य से कई ऐसे सुरक्षा मानकों के साथ परिवर्तन कर दिया जा रहा है जो यात्रियों की सुरक्षा के लिए निहायत ही आवश्यक है।इन सबको को निर्बाध रूप से संचालित करने में कोई बाधा न उतपन्न हो इसके लिए कुछ लोग अबैध तरीके से खुद को यूनियन का अध्यक्ष बता या मुख्यमंत्री के करीबी होने का दावा कर अधिकारियों पर धौंस जमा गुमराह कर पूरी तरह से बैध वाहन स्वामियों को प्रताड़ित करने से भी बाज नहीं आते हैं।यही कारण है कि योगी आदित्यनाथ के मानक बिहीन बसों पर कठोर कार्रवाई करने के आदेश का अनुपालन कराने में अधिकारी खुद को असमर्थ पा रहे हैं।अगर प्राइवेट बसों में बड़े मठाधीशों के वाहनों की जांच कराई जाय तो कहीं न कहीं लपेटे में परिवहन विभाग से जुड़े फिटनेस समेत प्रवर्तन दस्ते की खुली संलिप्तता नजर आ जायेगी।जिसमें इन बसों के मानकों की अनदेखी करने के एवज में किश्तों के रूप में सुबिधा शुल्क भी इनकी झोली में पहुंचता है।

आज की हॉट खबर- नदी में कूदने ही वाली थी रिया: कुशीनगर पुलिस की...

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking