Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Dec 24, 2022 | 7:56 AM
1468
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। नगर पंचायत सुकरौली के तितिला क्रासिंग के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक ने एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्तियों को ठोकर मार दी। जिससे मौके पर ही मनोज विश्वकर्मा ग्राम भगवानपुर भरवालिया थाना अहिरौली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य सवार बुरी तरह घायल हो गया। जिसे सुकरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया। जिसकी हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।मौके पर सुकरौली चौकी इंचार्ज ने पहुच कर शव को कब्ज़े में लिया।
बताते चलें कि सुकरौली की तरफ से हाटा की ओर जा रहे स्कूटी सवार ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। जबकि ट्रक चालक ठोकर मारने के बाद फरार हो गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस सुकरौली हाटा