News Addaa WhatsApp Group

कुशीनगर: छितौनी इंटर कॉलेज में स्वर्गीय कार्तिक उरांव जी की जयंती पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

न्यूज अड्डा कसया

Reported By: and

Oct 29, 2021  |  4:56 PM

696 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर: छितौनी इंटर कॉलेज में स्वर्गीय कार्तिक उरांव जी की जयंती पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। कुशीनगर जिले के छितौनी नगर द्वारा छितौनी इंटर कॉलेज में स्वर्गीय कार्तिक उरांव जी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डॉ अर्जुन सोनकर जी असिस्टेंट प्रोफेसर ने बताया कि हमारा आपका जन्म राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए हुआ है जिस प्रकार अनुसूचित जनजातियों के मसीहा स्वर्गीय डॉक्टर कार्तिक उरांव जी ने अपना पूरा जीवन लोगों के उत्थान के लिए लगाया एवं लोगों को जगाने का कार्य किया कि हमारा जन्म जिस जाति जिस धर्म में हुआ है उस जाति और उस धर्म को छोड़कर किसी और जाति धर्म में जाना व्यर्थ है एवं एक उन्होंने बड़ा आंदोलन ने छेड़ा उनका मानना था कि जो दूसरे धर्म में जैसे ईसाई मुस्लिम या बौद्ध धर्म जा चुके हैं उनको अनुसूचित जनजाति से वंचित कर देना चाहिए जिससे जो सही सही आरक्षण का हकदार है उसे आरक्षण मिले एवं विभाग प्रमुख डॉ रविशंकर प्रताप राव ने कहा कि आने वाले समय पर लोग राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अपना योगदान अपनी भागीदारी अवश्य करें ताकि उनके ना रहने पर भी उनको याद किया जा सके जिस प्रकार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अहिल्याबाई को याद किया जाता है उसी प्रकार आज हम सभी लोग यहां स्वर्गीय डॉक्टर कार्तिक उरांव जी को याद कर रहे हैं और आने वाले समय पर हमें और आपको भी याद करे इस प्रकार का हमको कार्य करना चाहिए इसी क्रम में छितौनी नगर अध्यक्ष अनुपमा ने बताया कि आए दिन यहां जाति के नाम पर भड़काया जाता है एवं लोगों से अपने जाति धर्म बदलने को लेकर के आए दिन कोशिश की जाती है लेकिन आज से हम को रात को इस को रोकने का कार्य करना है शिक्षा मंत्री वीर प्रताप ने बताया किन लुभावना से हमको रात को बचने की आवश्यकता है भगवान ने ईश्वर ने जिस जाति जिस धर्म में हमको रात को जन्म दिया है उसी में रह करके कैसे देश की सेवा कर सकते हैं एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कैसे बन सकते हैं इस डे को ले करके हमको और आपको अपने पढ़ाई एवं अपने लोगों को जगाने की आवश्यकता है

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

मोके पर नगर विभाग संयोजक सागर जायसवाल जिला मीडिया प्रमुख पंकज तहसील प्रमुख सरवण जी नगर मंत्री हिना खातून प्रीति प्रियंका दीपक प्रतिभा पुनीता रोशनी खुशबू सुनीता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

संबंधित खबरें
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले

हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…

कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!
कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking