Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 12, 2021 | 5:20 PM
546
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कुशीनगर। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बसडीला पांडेय निवासी शंशाक पांडेय पुत्र उमेश पांडेय को गोरखपुर स्थित गोरखनाथ संस्कृत विद्यापीठ,स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखनाथ मन्दिर के संस्कृत तृतीय वर्ष को बृहस्पतिवार को सर्वश्रेष्ठ अंक पाने के लिए देश के शिक्षा,कौशल और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पुरस्कृत किया था।सूचना के बाद उनके गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी।
रविवार को गांव के भाजपा नेता प्रमोद पांडेय, सत्येंद्र पांडेय, पवन सिंह, राणा सिंह,दीपक कुमार गौड़,फुलेना यादव,दिनेश पांडेय, गिरीश पांडेय,सुभाष पांडेय,मुर्तुजा अंसारी आदि ने शुभकामनाएं देते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।ज्ञात हो कि शशांक पांडेय गांव के परिषदीय विद्यालय से आठवीं तक की शिक्षा हासिल करके गोरखनाथ मन्दिर से स्नातक संस्कृत विषय से उतीर्ण की।सर्वोत्कृष्ट अंक हासिल करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया।
Topics: कसया तुर्कपट्टी