Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 23, 2021 | 2:12 PM
803
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के गांव साड़ी खुर्द के पूर्व ग्राम प्रधान राजेश्वरी तिवारी के पुत्र संतोष तिवारी का मंगलवार की सुबह निधन हो गया।वह कैंसर रोग से पीड़ित थे ।पूर्व ग्राम प्रधान श्री तिवारी के तीन पुत्रो में से मृतक संतोष तिवारी माझिल यानी बड़े भाई से छोटे व छोटे भाई से बड़े थे।वह अपने पीछे वृद्ध पिता, पत्नी व तीन बच्चों को छोड़ चले गए।इनके मौत की सूचना आम होते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।इनके मौत पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दुर्गवलिया विजय तिवारी,ग्राम प्रधान साड़ी खुर्द मनोज सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परसौना संतोष यादव,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जिगना एसपी सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान सोहनरिया अजीत कुमार दुबे,पूर्व ग्राम प्रधान परसौना गयासुद्दीन अंसारी,पूर्व ग्राम प्रधान सोहनरिया सुरेंद्र यादव ,पत्रकार अब्दुल मजीद,क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भोलू पाण्डेय, भाजपा जिला मंत्री बलिराम यादव,अवधेश पाण्डेय, पूर्व प्रधानाचार्य रामचंद्र पाण्डेय,सिकंदर आजम,पूर्व ग्राम प्रधान सोहनरिया इदुन निशा,सज्जाद अंसारी आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।
पुत्र व पुत्री की शादी नहीं देख सके मृतक संतोष: पूर्व ग्राम प्रधान के माझिल पूत्र मृतक संतोष तिवारी की जब तबियत खराब होना चालू हुआ और उन्हें पता चला कि वह कैंसर रोग से ग्रसित हो चुके हैं तो उन्होंने अपने एक पुत्र व एक पुत्री की शादी जल्दी ही तय कर दी कि वह जीते जी अपने आंखों से अपने पुत्र व पुत्री की शादी का सुनहरा अवसर देख सके।लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था तभी तो आगामी 31 जनवरी को शादी होनी थी और उसके पहले महज 40 दिन पहले ही वह दुनियां को छोड़ चले गए।
Topics: कसया सपहा बाजार