Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 26, 2021 | 5:39 PM
522
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पडरौना के प्रांगण में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए महत्व कांक्षी कार्यक्रम शारदा (स्कूल हर दिन आएं ) के अंतर्गत समस्त संकुल प्रभारियों और एआरपी की बैठक अनूप गुप्ता खण्ड शिक्षा अधिकारी पडरौना की अध्यक्षता में अपराह्न 1 बजे से आयोजित हुई।
बैठक में सत्र 2021-22 में स्कूल से वंचित 5+ से 14 आयु वर्ष के बच्चों की अपने स्कूल के सेवित क्षेत्र में आने वाले घर-घर, गली, ईंट भट्ठों, होटल ढाबों दुकानों और फैक्ट्रियों में जाकर अध्यापकों, अनुदेशकों और शिक्षा मित्रों के माध्यम से हाउस होल्ड सर्वे को लेकर चर्चा हुई। बैठक के दौरान रामवृक्ष गिरि जिला समन्वयक नई पहल शिक्षा परियोजना एक्शन एड ने बताया कि शारदा स्कूल से वंचित 5+ से 14 आयु वर्ष के बच्चों को चिन्हांकित कर आयु संगत कक्षाओं में नामांकन और स्पेशल प्रशिक्षण देकर उनको मुख्य धारा में लाकर उन बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिलाना है। आउट ऑफ स्कूल बच्चे दो श्रेणियों के हो सकते हैं। 1- 6-14 आयु वर्ग के ऐसे बालक बालिका जो कभी भी स्कूल नहीं गए। 2- 6ए14 आयु वर्ग के ऐसे बालक बालिका जो माकन के बाद अपनी प्राथमिक शिक्षा पूर्ण nhi कर पाए अर्थात ड्रॉप आउट हो गये। या 6-14 आयु वर्ग के ऐसे बच्चे जो वर्तमान में नामांकित हैं परंतु वो लगातार 45 दिन तक बिना बताए स्कूल नहीं आए वो आउट ऑफ स्कूल हैं।
रामवृक्ष गिरि ने कहा की जिन बच्चों को आउट ऑफ स्कूल के रूप में चिन्हांकन हुआ है उन बच्चों की लिस्ट और पारिवारिक स्थिति अध्यापक अपने विभाग में देंगे उनके परिवार की सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं से जोड़ने की जिम्मेदारी एसडीएम और बीडीओ को शासन ने नामित किया है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी अनूप गुप्ता ने सभी को निर्देश देते हुए कहे की पूरे जनपद का आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन का लक्ष्य शासन ने 15039 का दिया और पडरौना ब्लॉक का 1573 ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र का 78 कम से कम निर्धारित किया है।
ऐसे में यदि कोई भी आउट ऑफ स्कूल बच्चा सेवित क्षेत्र में छूटता है तो उस स्कूल के हेड मास्टर की जिम्मेदारी होगी। इस लिए सभी लोग स्कूलवार घर वार रोस्टर बना कर हाउस होल्ड सर्वे पूर्ण करें।
इस अवसर पर संकुल प्रभारी देवेंद्र मिश्रा, भोला मिश्रा, शरद गुप्ता, नासीर अंसारी, अखिलेश गौतम सहायक जिला समन्वयक नई पहल आदि समस्त संकुल प्रभारी उपस्थित रहे।
Topics: पड़रौना