Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 26, 2022 | 1:41 PM
1007
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर।थानाक्षेत्र नेबुआ नौरंगिया के ग्रामपंचायत सिसवा गोइती के पूर्व प्रधान की एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान हुए अचानक मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
उक्त गांव के पूर्व प्रधान मुन्ना सिंह उम्र 45 वर्ष बुधवार दिन में पडरौना पहुंचे मिली जानकारी के अनुसार वहाँ उनकी वर्तमान ग्रामप्रधान व सचिव से पैसे के लेनदेन व ग्रामपंचायत भुगतान संबंधी तीखी बातें हुईं जिसके बाद वे एक रिश्तेदारी में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने चले गए जहाँ अचानक मौत हो गई।आज सुबह उनके परिवारीजन थाने पहुँच तहरीर सौंप कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज अग्रिम कार्यवाही कर रही है।