Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 23, 2022 | 7:29 PM
406
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कुशीनगर। रविवार को जिले भर में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी)विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न हुई।जिसमें कसया थाना क्षेत्र के साखोपार किसान इण्टर मीडिएट कालेज में प्रथम पाली में कुल नामांकित प्राथमिक वर्ग 450 अभ्यर्थी थे जिसमें 415 ने परीक्षा में भाग लिया जबकि 35 अनुपस्थित रहे।इसी क्रम में द्वितीय पाली में कुल नामांकित उच्च प्राथमिक 450 अभ्यर्थियों में से 405 ने परीक्षा में भाग लिया जबकि 45 अनुपस्थित रहे।
केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य अखिलेश सिंह ने बताया कि परीक्षा शकुशल सम्पन्न हुआ ।स्थानीय थाने की फोर्स भी शांति व्यवस्था बनाए रखने में मुस्तैदी से डटी रही।