Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 15, 2021 | 7:50 PM
596
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)।थाना क्षेत्र नेबुआ नौरंगिया के ग्रामसभा गढ़हिया बसंतपुर के टोला रंगपुर में खलिहान के जमीन पर हुए अतिक्रमण को कोर्ट के आदेश पर उपजिलाधिकारी खड्डा व पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया गया।
खड्डा तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा गडहीया बसंतपुर के टोला रंगपुर के रहने वाले डॉक्टर मोहर्रम और शहाबुद्दीन अंसारी के बीच में खाद गड्ढे की छोटी सी जमीन को लेकर 4 साल पूर्व में हुए लड़ाई ने इतना तूल पकड़ लिया कि डॉक्टर मोहर्रम के द्वारा शहाबुद्दीन के बने हुए मकान को खलिहान की जमीन बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर किया गया हाईकोर्ट के आदेश पर राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा जब पैमाइश की गई तो मालूम हुआ कि सिर्फ शहाबुद्दीन नहीं बल्कि इनके अलावा पांच और लोग इस खलिहान की जमीन में अपना आशियाना बनाए हुए हैं जिसमें से दो मकान तो तीन मंजिला है और बकिया मकान कोई छप्पर है तो कोई 1 मंजिला मकान है।आखिरकार हाईकोर्ट ने राजस्व विभाग को आदेशित किया कि निर्धारित समय के अंदर खलिहान की जमीन को खाली कराया जाए मगर जब राजस्व विभाग के द्वारा मौके का जायजा किया गया तो मालूम हुआ कि जिन लोगों के मकान बने हुए हैं वह लोग सबसे निचले स्तर के गरीब लोग हैं जिनका प्रधानमंत्री आवास के द्वारा मकान बनवाया गया है अधिकारियों के द्वारा उन लोगों के गरीबी को देखते हुए हाईकोर्ट के आदेशों का टालमटोल किया गया मगर डॉक्टर मोहर्रम के द्वारा अधिकारियों के खिलाफ कंडम ऑफ कोर्ट कर दिया गया फिर हाई कोर्ट के द्वारा कुशीनगर जिला अधिकारी को आदेश दिया गया कि 16 तारीख से पहले खलिहान की जमीन को खाली कराएं अन्यथा हाई कोर्ट के द्वारा कार्रवाई की जाएगी फिर जिला अधिकारी के आदेश पर उप जिलाधिकारी खड्डा उपमा पांडे के साथ खड्डा तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी और खड्डा क्षेत्राधिकारी शिवाजी सिंह के साथ में सैकड़ों पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी के द्वारा उन सभी मकानों को ध्वस्त कर दिया गया।
बंजर के जगह पर पट्टा कर दिया गया था खलिहान की जमीन-खलिहान की जमीन को बंजर जमीन के नाम पर पूर्व प्रधान के द्वारा इन 5 लोग नबी मु०,शहाबुद्दीन, सिराजुद्दीन, रामदरस आदि लोगों को चकबंदी के बाद ही मकान बनाने के लिए लेखपाल से मिलकर पट्टा कराया गया था मगर लगभग 40 साल बाद जब दो लोगों के आपसी झगड़े ने तूल पकड़ लिया तो हाई कोर्ट के आदेश पर उस जमीन की पैमाइश की गई तो पता चला की यह ज़मीन तो खलिहान की जमीन है फिर उन सभी लोगों के मकान को खाली करने की नोटिस थमा दिया गया नोटिस देने के बाद से सभी लोगों ने पूरा प्रयास किया कि उन्हें कुछ मोहलत दे दिया जाए ताकि वह कहीं दूसरी जगह जमीन का व्यवस्था करें ताकि उन्हें रात गुजारने के लिए कहीं जगह मिल जाए मगर हाईकोर्ट के आदेश के सामने प्रशासन लाचार होकर आदेशों का पालन करते हुए जमीन को खाली करा दिया।
वहीं इस मौके पर उप जिलाधिकारी खड्डा उपमा पांडे के साथ तहसीलदार खड्डा कृष्ण गोपाल त्रिपाठी हड्डा सीईओ शिवाजी सिंह नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी गिरिजेश उपाध्याय खड्डा थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह हनुमानगंज थाना प्रभारी पंकज गुप्ता एसआई भरत राम मिश्रा रमाशंकर यादव लेखपाल अभिमन्यु मिश्रा कानूनगो आदि अधिकारियों के अलावा पूर्व प्रधान संजय राव व ग्राम प्रधान श्री राम राम विकास राव अभिषेक सिंह बंटी सोनू अंसारी आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया पड़रौना