Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 3, 2022 | 7:30 PM
468
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मल्लूडीह/कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के बनवारी टोला चौराहे पर एक दुकान के शटर का ताला तोड़, चोर लाखो का सामान लेकर फरार हो गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार बजर करइया निवासी महेश कुशवाहा ने टूर एंड ट्रैवल की दुकान खोल कर अपनी रोजी रोटी चलाते थे । मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने शहर का ताला तोड़कर इनवर्टर, बैटरी, दो लैपटॉप और प्रिंटर सहित पंद्रह हजार नगद उठा ले गए।
महेश कुशवाहा ने बताया कि सुबह आसपास के लोगों ने फोन करके बताया तब मुझे जानकारी हुआ। थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है ।
Topics: कसया कुशीनगर पुलिस मल्लूडीह