News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: तीन दिवसीय जनपद स्तरीय मास्टर प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Oct 21, 2021 | 3:41 PM
435 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: तीन दिवसीय जनपद स्तरीय मास्टर प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । स्कूल हर दिन आएं कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद कुशीनगर में चिन्हांकित स्कूल से वंचित बच्चों आउट ऑफ स्कूल बच्चों के विशेष प्रशिक्षण के लिए जनपद स्तरीय एआरपीगण का तीन दिवसीय मास्टर प्रशिक्षक कार्यशाला का आयोजन जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा शुभारभ किया गया।

आज की हॉट खबर- खड्डा: अंतर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, 225 लीटर...

सत्र को संबोधित जिला समन्वयक उपेंद्र गुप्ता ने शारदा कार्यक्रम के उद्देश्यों और विशेष प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहे किए आउट ऑफ स्कूल बच्चों के सामने प्रशिक्षण के माध्यम से ऐसा बाल मैत्री परिवेश और व्यवहार अपनाना है जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न हो और उसमें आयु संगत ज्ञान बढ़ सके। प्रशिक्षण में राज्य शिक्षण संस्थान लखनऊ (सिमेट ) के द्वारा प्रशिक्षित मास्टर प्रशिक्षक नागेंद्र तिवारी, अनूप कुमार सिंह, संतोष कुमार पांडेय, विजय प्रताप सिंह दिनेश सिंह, प्रशिक्षुओं को विभिन्न शिक्षण सामग्री के माध्यम से बच्चों को अंक ज्ञान, अक्षर और शब्द ज्ञान, भाषा, विज्ञान, और साहित्य के साथ साथ नैतिक ज्ञान को विकसित करने की कला और तरीका बताए। यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा तत्पश्चात ब्लॉक स्तर पर सभी नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण किया जाएगा। ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण के उपरांत विद्यालयवार चयनित आउट ऑफ स्कूल बच्चों का प्रशिक्षण देकर उनको मुख्य धारा में लाकर स्कूल में उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।

प्रशिक्षण के दौरान रामवृक्ष गिरि जिला समन्वयक नई पहल एक्शन एड, एआरपी तारकेश्वर शुक्ला, सत्यजीत दिवेदी, अमीरूल हक, जितेंद्र सिंह, अनिल सिंह, नागेंद्र सिंह, पंकज तिवारी, मानवेंद्र सिंह, अजय कुशवाहा आदि 14 ब्लॉक के एआरपी उपस्थित रहे।

Topics: पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking