News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar News/कुशीनगर: पुलिस मुठभेड़ में तीन इनामी पशु तस्कर घायल, हुए गिरफ्तार

Ved Prakash Mishra

Reported By:
Published on: Jan 5, 2024 | 4:26 PM
912 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kushinagar News/कुशीनगर: पुलिस मुठभेड़ में तीन इनामी पशु तस्कर घायल, हुए गिरफ्तार
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर । नए साल के प्रथम सप्ताह में एक बार फिर धाकड़ धवल की पुलिस से पशु तस्करों से आमना सामना हुआ है जिसमे हुई आत्म सुरक्षा फायरिंग में दो इनामिया पशु तस्कर और उसका एक साथी की पैर में गोली लगी है, और उन्हे घायल अवस्था मे पुलिस टीम गिरफ्तार कर ली है। जिन्हे पुलिस सुरक्षा में उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। शुक्रवार की सुबह चार बजे के लगभग में हाटा देवरिया मार्ग पर पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन इनामी पशु तस्कर घायल हो गये तीन तस्करों को घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये पशु तस्कर देवरिया से हाटा होकर संतकबीरनगर लोडिंग करने जा रहे थे। इनामी पशु तस्करों पर महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर में तीन दर्जन मुकदमे दर्ज हैं तथा इनके कब्जे से तीन तमंचा,आठ जिंदा कारतूस,एक पिकअप भी पुलिस ने बरामद की है।

आज की हॉट खबर- खड्डा: अंतर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, 225 लीटर...

बीती रात कोतवाल राजप्रकाश सिंह अपने हमराहियों के साथ साथ गस्त पर थे कि रात्रि तीन बजे मुखबिर ने सूचना दी कि 50,000 रुपए का इनामी पशु तस्कर अपने साथियों के साथ देवरिया से हाटा होकर संतकबीरनगर पशुओं की लोडिंग करने के लिए आने वाले हैं। कोतवाल ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र के‌ पटना मिश्रौली गांव के सामने हाटा देवरिया मार्ग पर एक राईस मिल के पास गाड़ाबंदी कर आने का इंतजार करने लगे। लगभग चार बजे भोर में एक सफेद रंग की पिकप आते दिखाई दी। पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया लेकिन पिकप नहीं रूकी। उल्टे उधर फायरिंग शुरू हो गई। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दिया। पुलिस की फायरिंग में तीन पशु तस्करों के पैर में गोली लगी जिससे तीनों जमीन पर गिर पड़े। पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सीएचसी पर ले गयी जहां से सदर अस्पताल पड़रौना रेफर कर दिया गया।

पकड़े गये पशु तस्करों में 50,000रुपये का इनामी जफरुद्दीन पुत्र आबिद अली, निवासी सोहसा पट्टी गौसी थाना कसया व 25000 का इनामी वाहिद रजा उर्फ़ मोनू सेख पुत्र सगीर निवासी लाला गुरवलिया थान तुरपट्टी तथा मुस्तफा अली पुत्र नूर मुहम्मद निवासी नरहवा थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार के रूप में हुई। जफरुद्दीन के विरुद्ध जहां 26 मुकदमे बिभिन्न थानों में दर्ज है वहीं वाहिद के खिलाफ 09 मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन अदद 15 बोर के तमंचा व आठ जिंदा कारतूस तथा 06 अदद फायरसुदा कारतूस के अलावा एक पिकअप,दो अदद बांका तथा 1200 नगद बरामद किया। इस दौरान शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक चंद्र भूषण पांडेय,मनोज पंत साइबर सेल, थानाध्यक्ष कप्तानगंज राजकुमार बरवार मय पुलिस टीम मौजूद रहे।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking