Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 17, 2021 | 12:40 PM
439
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। भारत-तिब्बत सहयोग मंच के तत्वावधान में कुशीनगर के बुद्ध पीजी कालेज में 23 नवंबर को भारत तिब्बत के साथ क्या साझा करता है विषयक एक दिवसीय विमर्श में दोनों देशों के अतीत,वर्तमान व भविष्य पर तिब्बती विद्वान सहभाग करेंगे।मुख्य वक्ता कोर ग्रुप फ़ॉर तिब्बतन कॉज(आईटीसीओ) के क्षेत्रीय समन्वयक शोम्यदीप दत्त और इंडो-तिब्बत समन्वय ऑफिस(आईटीसीओ) दिल्ली के कोऑर्डिनेटर जिग्मे त्सुल्ट्रीम होंगे। संयोजक डॉ शुभलाल साह ने बुद्ध पीजी कालेज कुशीनगर के प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ पांडेय व शिक्षकों से कार्यक्रम को लेकर वार्ता किया और सफलता के लिए रणनीति तैयार किया।डॉ जीपी मंगलम,डॉ इंद्रजीत मिश्र,डॉ उमाशंकर त्रिपाठी, डॉ अनुज कुमार, डॉ चंद्रशेखर सिंह,डॉ रवि प्रताप पांडेय,डॉ गौरव तिवारी, डॉ राम भूषण मिश्र,डॉ आमोद कुमार राय आदि उपस्थित रहे।
राज पाठक/न्यूज अड्डा
Topics: कसया