Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 22, 2021 | 9:49 PM
563
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)।नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पडरौना पनियहवा राष्ट्रीय राजमार्ग 28 बी पर सोमवार देर रात को गन्ना लदी ट्रैक्टर टाला व मारुति की आपस में टक्कर हो गई जिसमें में 5 लोग घायल हो गए,जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया,जहां उनका इलाज जारी है।
उक्त थाना क्षेत्र के पडरौना पनियहवा राष्ट्रीय राजमार्ग 28 बी पर स्थित कोट स्थान सुरज नगर के समीप सूरज नगर के तरफ से पिपरा तरफ जा रही मारुति व पिपरा तरफ से सूरज नगर के तरफ आ रहा गन्ना लदा टैक्टर ट्राला की अनियंत्रित होकर आपस मे टक्कर हो गई,मारुति मे सवार पटेरा गांव निवासी दिनेश 40 बर्ष,छोटाई 20 बर्ष,रोहित 15 बर्ष,छोटी 6 बर्ष,राज 8 बर्ष घायल हो गए,मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां घायलो का इलाज जारी है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना