Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Dec 21, 2021 | 9:10 PM
660
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में एक ब्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची नेबुआ- नौरंगिया पुलिस ने शव को अपने अभिरक्षा में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पेट्रोल पंप के पास नहर के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की देर शाम खड्डा से एक बस पड़रौना की तरफ जा रहा थी कि नौरंगिया की ओर से मजदूरी कर सायकिल से लक्ष्मीपुर घर लौट रहे राजेश राजभर की बस की ठोकर से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घर के पास ही घटना होने से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इक्टठा हो गयी। परिजनों सहित ग्रामीण घटना को लेकर आक्रोशित हो गये। मौके पर पहुंची नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने भीड़ को समझा बुझाकर शांत कराते हुए शव को कब्जे में लैकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। सड़क पर वाहनों का जाम लग गया था जिसे पुलिस बल ने धीरे- धीरे समाप्त कराया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग खड्डा नेबुआ नोरंगिया पड़रौना