Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 2, 2021 | 5:32 PM
434
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कुशीनगर। पड़रौना विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बरवापट्टी दुर्गवलिया में एबीएसए ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में एबीएसए ने स्कूल में अनुपस्थित मिलने पर दो शिक्षकों का एक-एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की है। इनमें शामिल एक शिक्षक और एक शिक्षामित्र पडरौना क्षेत्र के एबीएसए द्वारा किए गए स्कूल के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले।
खण्ड बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुप गुप्ता ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल में तैनात यदि कोई शिक्षक अवकाश लेता है तो उसे आवेदन करना होता है। इसके बाद उस पर विभागीय अधिकारियों का आदेश होने पर अवकाश स्वीकार किया जाता है। वहीं, दूसरी ओर विभागीय अफसरों की ओर से समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण किया जाता है। इस निरीक्षण की रिपोर्ट अफसरों को मिशन प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करनी होती है। इसमें स्कूल में अनुपस्थित मिलने वाले शिक्षकों के नाम भी अपडेट किए जाते हैं। इस पोर्टल की समय-समय पर जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय पर मॉनिटरिंग होती है और अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई होती है। बावजूद इसके अधिकतर स्कूलों के शिक्षक बिना अवकाश लिए स्कूल से गायब हो जाते हैं। एबीएसए ने क्षेत्र के दुर्गवलिया टोला बरवापट्टी स्कूल का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान एक शिक्षक और एक शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए थे। निरीक्षण की रिपोर्ट एबीएसए ने प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड की थी, जिसकी समीक्षा की गई और अब इन सभी का वेतन काटने की कार्रवाई की गई है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना