News Addaa WhatsApp Group

कुशीनगर: संगठन नहीं अब संगठित होने का समय आ गया है- स्वामी आनन्द स्वरूप

सुनील नीलम

Reported By:

Jun 11, 2023  |  7:24 PM

14 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर: संगठन नहीं अब संगठित होने का समय आ गया है- स्वामी आनन्द स्वरूप
  • गीता , गंगा को आत्मसात करने की जरूरत : विशम्भर दास
  • विप्र समाज के सहयोग में कमी नहीं आने दी जायेगी : मुकेश पाण्डेय

कुशीनगर । सनातन धर्म व शास्त्र की रक्षा के लिए संगठन की आवश्यकता नहीं अब संगठित होने की जरूरत है।विप्र समाज संगठित होकर समाज के नव निर्माण में अपनी अहम भूमिका तभी निभा पायेगा जब वह वेद व शास्त्र को अपना माध्यम बनायेगा।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

यह बातें रविवार को पावा नगर महावीर इंटर कालेज के मीटिंग हाल में आयोजित जागो ब्राह्मण जागो विचार मंच की बैठक को संबोधित करते हुए बलिया से चलकर आये शाम्भवी पीठाधीश्वर शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप महराज ने कही। उन्होंने ने कहा कि विप्र समाज को आज एक सूत्र में बंधकर संगठित होने की आवश्यकता है। इसके लिए समाज को सभी तरह के सहयोग हमारे तरफ से मिलते रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि गोपालगंज के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय ने कहा की विप्र समाज के सहयोग में किसी तरह की कमी नही आने दी जाएगी। डा.संध्या मिश्रा ने कहा कि समाज के गरीब कमजोर लोगों को शिक्षा स्वास्थ्य आदि की आवश्यकताओ को हर हाल में पूरा किया जायेगा।

बैठक की अध्यक्षता संत शिरोमणि विशम्भर दास महाराज बथना कुटी ने कहा की वेद, गीता,गंगा आदि उपनिषदो में वर्णित उपाख्यानों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम जी के पूजन माल्यार्पण एवं वैदिक मंत्रों से किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉ संजय मणि त्रिपाठी ने किया।
आयोजक मंडल के अनुराग उर्फ अन्नू पाण्डेय ,दीपक द्विवेदी, मुन्ना मिश्रा,विजय मिश्र, गिरीश चंद्र पान्डेय, ,डा.उमेश चन्द्र पाण्डेय,विजय मणि आदि ने अतिथियों को माल्यार्पण व उतरी देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर शक्ति प्रकाश पाठक,अजय शुक्ला,संतोष तिवारी, राधेश्याम पाण्डेय ,रामजीत पान्डेय,अजय मिश्रा, ज्योतिष पाण्डेय,आनन्द तिवारी, रमापति तिवारी शास्त्री, प्रधान, धमेंद्र मणि, गुरुदत्त उपाध्याय ,नवनीत तिवारी, राकेश दुबे,अजय तिवारी,अजय पाण्डेय, डॉ सत्येन्द्र पाण्डेय, नन्दलाल तिवारी, राधेश्याम पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय, रंजय द्विवेदी ,नागेश्वर तिवारी, चन्द्रेश्वर चौबे, अखिलेश पाण्डेय, हरगोविंद मिश्र, रमाकांत पान्डेय राजवंशी तिवारी , कृष्ण मुरारी पाण्डेय , अमलेश तिवारी ,विनय तिवारी, ब्रजेश पाण्डेय , विवेक उपाध्याय, उमेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले

हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…

कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!
कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking